Weather Updates: उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली समेत अन्य राज्यों में हुई बारिश से ठंड थोड़ी बढ़ी हुई है। अब मौसम विभाग ने दोबारा बारिश को लेकर अलर्ट दिया है। भारत मौसम विज्ञान (IMD) के अनुसार, बुधवार को दिल्ली में बारिश की संभावना नहीं है लेकिन गुरुवार शाम तक हल्की बारिश हो सकती है। हल्की बारिश के बाद ठंड भी बढ़ेगी।
पढ़ें :- Delhi News : ऑस्ट्रेलिया के बिग ब्लैश टी-20 लीग पर सट्टा लगाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 10 आरोपी गिरफ्तार
वहीं, दिल्ली में बुधवार यानी आज मौसम साफ है। हालांकि, कुछ क्षेत्र में धुंध की संभावना बनी हुई है। 26 दिसंबर की रात से हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। वहीं, 27 दिसंबर को हल्की बारिश में बदल सकती है। इस दौरान दिल्ली के तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है। दिल्ली का अधिकतम तापमान 21 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। इसी तरह 28 दिसंबर को भी हल्की बारिश हो सकती है और 29 दिसंबर से साफ मौसम वापस आ सकता है।
इन क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना
बता दें कि, आने वाले कुछ घंटों में पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी हो सकती है। इसमें हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड शामिल है। वहीं, जम्मू और कश्मीर में भी बौछारें हो सकती हैं। उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश के उत्तरी हिस्से, ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश, तटीय तमिलनाडु, तेलंगाना के कुछ हिस्सों, दक्षिण छत्तीसगढ़ और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक, केरल और तटीय कर्नाटक में भी हल्की बारिश का अनुमान है।