Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. जब फिल्म में Govind Namdev ने निभाया साधु का रोल, भड़के संतों ने की जमकर पिटाई

जब फिल्म में Govind Namdev ने निभाया साधु का रोल, भड़के संतों ने की जमकर पिटाई

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Bollywood Actor Story: आज हम एक ऐसे ही एक्टर की बात करने जा रहे हैं, जिन्होंने अपने करियर में 155 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है और 70 साल की उम्र होने के बाद भी ये एक्टर फिल्मों में एक्टिव हैं. एक्टर जब भी कोई रोल निभाते हैं, तो उसे रियल लाइफ से कनेक्ट करते हैं. कुछ ऐसा ही उन्होंने OMG 2 फिल्म के लिए भी किया था.

पढ़ें :- फिल्म ‘धुरंधर’ ने पहले दिन की धुआंधार शुरुआत, मुंबई में कई सिनेमाघरों में 24 घंटे चलेगी फिल्म

दरअसल, 70 साल के एक्टर गोविंद नामदेव (Govind Namdev) की. ‘बैंडिट क्वीन’, ‘सरफरोश’, ‘ओएमजी’ जैसी फिल्मों में काम करने वाले एक्टर गोविंद नामदेव जब भी स्क्रीन पर कोई किरदार निभाते हैं तो उसे रियल लाइफ से जोड़कर देखते हैं. ऐसा ही उन्होंने फिल्म ओएमजी के लिए भी किया था. एक्टर ने एक बार बताया था कि उन्हें एक साधु ने खूब मारा था.

एक्टर ने कहा- ‘ओएमजी में मैंने जो किरदार निभाया है, वैसा आदमी मैंने 10-11 साल की उम्र में देखा था. मैं अपने दोस्तों के साथ हर संडे को नदी किनारे जाया करता था. उस दिन भी कुछ ऐसा ही हुआ हम अमरूद, मूंगफली और चना का लुफ्त उठा रहे थे, तलाब से पानी पी रहे थे.तभी एक साधु आए और हम डांटने लगे.’

साधु संतों  ने की जमकर पिटाई

गोविंद नामदेव ने आगे कहा- ‘साधु ने हमें डांटा और कहने लगे, ‘मैं इस पानी का इस्तेमाल अपने शिवलिंग को नहलाने के लिए करता हूं. तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई इस पानी को गंदा करने की? फिर उन्होंने हमें ऐसा ना करने के लिए कहा. लेकिन फिर उन्होंने पीछे से मेरी गर्दन खींच ली और खूब सुताई की. उनकी आंखे लाल हो गई थी और चेहरे पर गुस्सा भर गया था.’ एक्टर ने बताया कि जब उन्हें OMG फिल्म में साधु का रोल मिला था तो उन्होंने अपनी रियल लाइफ से उसे जोड़ा और उसी साधु की तरह किरदार को निभाया.

पढ़ें :- स्टार बनने से डरने लगे थे बादशाह शाहरुख खान, तब सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने दी थी यह अहम सीख...
Advertisement