Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. Rakshabandhan Special: कब है रक्षाबंधन का त्यौहार 30 को या 31 को, किस दिन भाई की कलाई पर राखी बांधना होगा शुभ, पढ़ें

Rakshabandhan Special: कब है रक्षाबंधन का त्यौहार 30 को या 31 को, किस दिन भाई की कलाई पर राखी बांधना होगा शुभ, पढ़ें

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Rakshabandhan Special: हर साल की तरह इस साल भी रक्षाबंधन का त्यौहार किस दिन मनाया जाएं अगर आप भी इस बात पर हैं कन्फ्यूज तो आज हम आपकी इस कन्फ्यूजन को दूर करते है। इस साल अधिकमास की वजह से सभी त्यौहार देर से पड़ेंगे।

पढ़ें :- Raksha Bandhan 2023 : ऐसे हुई थी रक्षाबंधन की शुरुआत, जानें इससे जुड़ी पौराणिक कथा

अगर रक्षाबंधन की बात करें तो रक्षाबंधन (Rakshabandhan) हर साल श्रावण मास की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है। मगर इस साल पूर्णिमा तिथि दो दिन रहेगी। इस बार पूर्णिमा तिथि 30 अगस्त 2023 बुधवार की शाम को शुरु होकर अगले दिन यानि 31 अगस्त 2023 गुरुवार तक रहेगी। जिसकी वजह से इस बार भी पहले की तरह रक्षाबंधन (Rakshabandhan) का त्यौहार दो दिन मनाया जाएगा।

राखी बांधने का शुभ समय

पढ़ें :- Rakshabandhan Special: रक्षाबंधन में मेंहदी का रंग होगा गजब का गहरा, फॉलों करें ये टिप्स, सौ प्रतिशत गैरेंटी के साथ रचेगा खूब गहरा रंग

इस साल 30 अगस्त बुधवार के पूरे दिन भद्रा रहेगी। जिस वजह से अगर आप 30 अगस्त के दिन राखी बांधना चाहते हैं। तो रात 9:03 मिनट के बाद राखी बंधवा सकते हैं। 31 अगस्त को सुबह 7:07 मिनट तक ही शुभ समय हैं। इससे पहले आप राखी बांध सकते हैं।

भद्रा काल क्या होता है

भद्रा शनि देव की बहन का नाम है। जो भगवान सूर्य और माता छाया की संतान है। धार्मिक ग्रंथों के अनुसार भद्रा का जन्म दैत्यों के विनाश के लिए हुआ था। ऐसा माना जाता है कि रावण को उसकी बहन ने भद्रा काल में राखी बांधी थी जिसकी वजह से रावण का अंत भगवान राम के हाथों हुआ था। इसलिए किसी भी शुभ काम को करते समय इसका खास ध्यान रखा जाता है कि भद्रा काल न लगा हो।

Advertisement