1. हिन्दी समाचार
  2. जीवन मंत्रा
  3. Rakshabandhan Special: रक्षाबंधन में मेंहदी का रंग होगा गजब का गहरा, फॉलों करें ये टिप्स, सौ प्रतिशत गैरेंटी के साथ रचेगा खूब गहरा रंग

Rakshabandhan Special: रक्षाबंधन में मेंहदी का रंग होगा गजब का गहरा, फॉलों करें ये टिप्स, सौ प्रतिशत गैरेंटी के साथ रचेगा खूब गहरा रंग

कई वैसे तो कई केमिकल वाले मेहंदी के कोन बाजार में मिलते हैं जिन्हे लगाने से मेंहदी का रंग गहरा चढ़ता है। आज हम कुछ तरीके बताने जा रहे हैं जिन्हे फॉलो करके अपनी मेहंदी का रंग गहरा कर सकती हैं।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Rakshabandhan Special:  रक्षाबंधन के मौके पर बहने आपने हाथों में मेहंदी लगाती है। सावन माह में महिलाएं को हरी चूड़ियां और मेंहदी लगाना बहुत अच्छा माना जाता है। सावन में सुहागन महिलाएं अपने हाथों में मेंहदी लगाती है।

पढ़ें :- Rakshabandhan Special Makeup: रक्षाबंधन के दिन सबसे अच्छी और खूबसूरत दिखने के लिए ट्राई करें ये मेकअप लुक

कई वैसे तो कई केमिकल वाले मेहंदी के कोन बाजार में मिलते हैं जिन्हे लगाने से मेंहदी का रंग गहरा चढ़ता है। आज हम कुछ तरीके बताने जा रहे हैं जिन्हे फॉलो करके अपनी मेहंदी का रंग गहरा कर सकती हैं।

Home remedies to darken the color of henna

मेहंदी का गहरा रंग चढाने के लिए मेहंदी लगाने के बाद सूखी हुई मेंहदी में चीनी और नींबू का घोल लगाएं। यह बहुत पुराना और अजमाया हुआ नुस्खा है। इसे फॉलो करके आप अपनी मेहंदी का रंग गहरा (make the color of the henna dark) कर सकती हैं। सूखने के बाद मेहंदी छुड़ाने के बाद भी इस घोल को लगा सकती हैं।

Home remedies to darken the color of henna

पढ़ें :- Global Hair Coloring Side Effects: इस रक्षाबंधन पर बालों को कलर कराने की सोच रहीं हैं तो जान लें होने वाले ये नुकसान

इसके अलावा मेंहदी के गहरे रंग (make the color of the henna dark)  के लिए हल्की सूखी हुई मेंहदी पर कॉटन की हेल्प से सरसों का तेल लगाएं। साथ ही जब आप मेंहदी छुड़ा दें इसके बाद भी हाथों पर तुरंत पानी न पड़ने दें। हाथों को अच्छी तरह से साफ कर लें।

Home remedies to darken the color of henna

सरसो का तेल लगाएं। इससे मेंहदी का रंग गहरा होता है। इसके अलावा मेंहदी को रात में लगाकर सो जाएं । सुबह उठते ही तवे पर पांच से छह लौंग डालकर भांप से मेहंदी को सेंके। इससे मेंहदी का गजब का गहरा रंग आता है। इसके अलावा आप सूखी हुई मेंहदी पर विक्स लगा लें तो भी मेंहदी का गहरा रंग रचता है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...