1. हिन्दी समाचार
  2. ब्‍यूटी
  3. Rakshabandhan Special Makeup: रक्षाबंधन के दिन सबसे अच्छी और खूबसूरत दिखने के लिए ट्राई करें ये मेकअप लुक

Rakshabandhan Special Makeup: रक्षाबंधन के दिन सबसे अच्छी और खूबसूरत दिखने के लिए ट्राई करें ये मेकअप लुक

अब तक रक्षाबंधन के दिन क्या पहनना है इसकी तैयारी तो हो ही गई होगी। आखिर में रह जाता है मेकअप तो इसमें आज हम आपकी मदद कर देते है। किस तरह का मेकअप लुक चाहती है। कुछ मेकअप लुक के बारे में आपको बताने जा रहे हैं जिन्हें आप फॉलो कर सकती है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Rakshabandhan Special Makeup: रक्षाबंधन को अब बस एक दिन ही रह गए है। सभी बहनों का एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर है। हर लड़की की हर त्यौहार पर एक ही ख्वाहिश होती है वो सबसे सुंदर और सबसे अलग अच्छी दिखें।

पढ़ें :- Makeup Tips: फेस पर अलग ही नजर आता है मेकअप, तो भूलकर भी न करें ये गलतियां

जाहिर है अब तक रक्षाबंधन के दिन क्या पहनना है इसकी तैयारी तो हो ही गई होगी। आखिर में रह जाता है मेकअप तो इसमें आज हम आपकी मदद कर देते है। किस तरह का मेकअप लुक चाहती है। कुछ मेकअप लुक के बारे में आपको बताने जा रहे हैं जिन्हें आप फॉलो कर सकती है।

winged eyeliner

विंग्ड आईलाइनर 70 के दशक में बड़ी बड़ी एक्ट्रेस इसे पसंद करती थी। हालंकि ये एक बार फिर से फैशन में है। सूट हो या साड़ी विंग्ड आईलाइनर हर लुक को खास बना सकता है। रक्षाबंधन पर आप विंग्डआईलाइनर लुक ट्राई कर सकती है।

nude makeup

पढ़ें :- आंखों का काजल फैल कर रहा है पार्टी मूड खराब, तो इन टिप्स को फॉलो करें नहीं फैलेगा काजल

इसके अलावा पहले डार्क रंगों को खूब पसंद किया जाता था, हालंकि अब महिलाएं न्यूड मेकअप को ही फॉलो करती है। अगर आप न्यूड मेकअप करना चाहती है तो बेस लगाएं और न्यूड रंग की लिपस्टिक लगाएं।

bold eyes makeup

इस मेकअप में मस्कारा लगाना बिल्कुल भी न भूलें। अगर आपकी आंखें खूबसूरत हैं तो आप बोल्ड आईज मेकअप लुक ट्राई कर सकती है। इससे आप सुंदर दिखने लगेगी। रक्षाबंधन के मौके पर आप बोल्ड आईज मेकअप लुक ट्राई करें। इसके लिए काजल, लाईनर और मस्कारा लगाएं। ब्राउन आईशैडो के साथ काले रंग का शेड लगाएं। ये बहुत अच्छा लुक देता है।

रक्षाबंधन दिन का त्यौहार है ऐसे में शिमर या फिर ग्लिटर लुक को बहुत ही ओवर नजर आएगा। ऐसे में आप मैट लुक ट्राई कर सकती है। इस तरह के मेकअप लुक करने के लिए आप पिंक या ब्राउन रंग को चुनें।

पढ़ें :- Republic Day Special Makeup: 26 जनवरी पर ट्राई करें स्पेशल मेकअप जो आपको देगा ट्रेंडी लुक
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...