Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. मनोरंजन
  3. Actress Struggle: जब एक्टर को भाई बोलने की वजह से इंडस्ट्री में काम मिलना हुआ बंद, एक्ट्रेस ने किया बड़ा खुलासा

Actress Struggle: जब एक्टर को भाई बोलने की वजह से इंडस्ट्री में काम मिलना हुआ बंद, एक्ट्रेस ने किया बड़ा खुलासा

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Bhojpuri Actress Struggle: आज हम एक ऐसी ही भोजपुरी एक्ट्रेस के बारे में बात करने जा रहे हैं. जिन्हें इंडस्ट्री में गुस्सैल स्वभाव के लिए जाना जाता है, जिस वजह से उन्हें कई फिल्मों से निकाल भी दिया गया. हाल ही में इस हसीना ने अपनी लाइफ के बुरे दौर का खुलासा किया और बताया कि एक्टर्स को भाई बोलने की वजह से उन्हें काम मिलना बंद हो गया. चलिए जानते हैं कौन हैं ये एक्ट्रेस और इन्होंने क्या कहा. हम बात कर रहे हैं भोजपुरी एक्ट्रेस संभावना सेठ (Sambhavna Seth) की, जिन्होंने कई टीवी शोज में भी काम किया है.

पढ़ें :- VIDEO-बॉर्डर 2 के टीजर में छाए सनी देओल, 'हिंदुस्तानी फौजी सीना ठोक कर कहेगा, हिम्मत है तो आ, ये खड़ा है हिंदुस्तान...'


हसीना ने एक इंटरव्यू में अपने स्ट्रगल के बारे में बात की था. एक्ट्रेस ने कहा था- ‘मुझे फेम मिलने के बाद काम मिला, लेकिन जब मैंने अपनी गरिमा को ऊपर रखा, तो मुझे कई बार काम से हाथ धोना पड़ा. मेरे साथ क्या है, मैं या तो किसी को भाई बोल देती हूं या फिर वो मुझसे छोटे होते हैं जैसे पवन या खेसारी. मैंने हमेशा साफ-साफ कहा कि मैं फालतू की चीजें नहीं करूंगी. इसका नतीजा यही रहा कि आज मेरे पास काम नहीं है.’

पढ़ें :- जायरा वसीम, बोलीं- नीतीश जी महिला की मर्यादा को खिलौना न समझें,सत्ता आपको ये परमिशन नहीं देता कि आप सीमा का कर दें उल्लंघन


बता दें, संभावना सेठ भले ही अब एक्टिंग में कम नजर आती हो, लेकिन हसीना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. इसके अलावा वो भोजपुरी गानों में नजर आती हैं और यूट्यूब पर उनका एक ब्लॉगिंग चैनल है, जिस पर लाखों फॉलोवर्स हैं. एक्ट्रेस ब्लॉग पर अपनी लाइफ की हर अपडेट फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. इसके अलावा वो ब्रांड एड के जरिए भी मोटी कमाई करती हैं. बता दें, हसीना को कई बार उनके बोल्ड स्टेमेंट की वजह से ट्रोल भी किया जाता है, लेकिन वो इन सब पर ध्यान नहीं देती हैं.

 

पढ़ें :- WWE icon John Cena ने लिया सन्यास, बॉलीवुड अ​भिनेता रणदीप हुड्डा ने लिखा दिल छू लेना वाला नोट
Advertisement