Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Hyderabadi Chicken Biryani: रमजान में इफ्तारी में आये रोजेदारों के लिए बनाना हो या बकरीद पर, ट्राई करें हैदराबादी चिकन बिरयानी की रेसिपी

Hyderabadi Chicken Biryani: रमजान में इफ्तारी में आये रोजेदारों के लिए बनाना हो या बकरीद पर, ट्राई करें हैदराबादी चिकन बिरयानी की रेसिपी

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Hyderabadi Chicken Biryani: रमजान का पावन महिना अब समाप्ति की ओर है। ऐसे में अब अधिकतर घरों में ईद की तैयारियां जोरो शोरो से शुरु हो गई होंगी। ईद का जिक्र हो और बिरयानी का नाम न लिया जाय तो सबकुछ अधूरा सा लगता है। बिरयानी की बात हो और हैदराबादी बिरयानी का जिक्र न हो ऐसा हो ही नहीं सकता है।

पढ़ें :- चिराग पासवान की पार्टी के जिलाध्यक्ष ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर किया दुष्कर्म, पुलिस ने पाॅक्सो एक्ट में किया गिरफ्तार

आज हम आपको हैदराबादी चिकन बिरयानी बनाने का तरीका बताने जा रहे हैं। जिसे आप बकरीद पर घर आये मेहमानों को सर्व कर सकते है। तो चलिए जानते है इसे बनाने का तरीका।

हैदराबादी चिकन बिरयानी बनाने के लिए सामग्री

चिकन (साफ किया हुआ) – 500 ग्राम
दही – 1 कप
प्याज (बारीक कटा हुआ) – 2
टमाटर (कटा हुआ) – 1
अदरक-लहसुन का पेस्ट – 1 टेबलस्पून
हरी मिर्च (कटी हुई) – 2
हरा धनिया (कटा हुआ) – 2 टेबल स्पून
पुदीना (कटा हुआ) – 2 टेबल स्पून
लाल मिर्च पाउडर – 1 टीस्पून
हल्दी पाउडर – 1/2 टीस्पून
धनिया पाउडर – 1 टेबल स्पून
गरम मसाला पाउडर – 1/2 टीस्पून
नमक – स्वादानुसार
तेल या घी – 3 टेबल स्पून
नींबू का रस – 1 टेबल स्पून

चावल के लिए:
बासमती चावल – 2 कप
पानी – 4 कप
लौंग – 2
दालचीनी का टुकड़ा – 1 इंच
इलायची – 2
तेजपत्ता – 1
नमक – स्वाद अनुसार
घी – 2 टेबल स्पून
प्याज (फ्राइड) – 1/2 कप
हरा धनिया – 2 टेबल स्पून
पुदीना – 2 टेबल स्पून

पढ़ें :- CJI सूर्यकांत का दो टूक आदेश, बोले-मंदिर का पैसा भगवान का है, घाटे में डूबे बैंकों के लिए नहीं हो सकता इस्तेमाल

हैदराबादी चिकन बिरयानी बनाने का तरीका

हैदराबादी चिकन बिरयानी बनाने के लिए सबसे पहले चिकन को अच्छे से धोकर, एक बाउल में रखें। अब इसमें दही, अदरक-लहसुन का पेस्ट, हरी मिर्च, टमाटर, नमक, लाल मिर्च पाउडर, हल्दी, धनिया पाउडर, गरम मसाला, नींबू का रस, पुदीना और हरा धनिया डालें। इन सभी सामग्री को अच्छे से मिला कर चिकन को लगभग 1-2 घंटे के लिए मैरिनेट होने के लिए छोड़ दें।

अगर समय हो तो आप इसे रात भर भी मैरिनेट कर सकते हैं, ताकि फ्लेवर और अच्छे से सोख लें। एक बड़े बर्तन में पानी उबालने के लिए रखें। जब पानी में उबाल आ जाए, तो उसमें बासमती चावल डालें। अब उसमें लौंग, दालचीनी, इलायची, तेजपत्ता और नमक डालें। चावल को 70% तक उबालें, यानी चावल पूरी तरह से नहीं पकने चाहिए। फिर इन्हें छान लें और एक साइड में रख लें।

अब एक बड़े कढ़ाई या पैन में तेल या घी गरम करें। इसमें बारीक कटा हुआ प्याज डालें और उसे सुनहरा होने तक भूनें। फिर उसमें मैरिनेट किया हुआ चिकन डालें और अच्छे से मिला कर 10-15 मिनट तक पकाएं, ताकि चिकन अच्छे से पक जाए और मसाला थोड़ा गाढ़ा हो जाए। एक बड़े बर्तन में एक लेयर चिकन का मसाला डालें। फिर उसके ऊपर उबले हुए चावलों की एक लेयर रखें।

अब चावलों पर फ्राई किए हुए प्याज, हरा धनिया और पुदीना डालें। यह प्रक्रिया चिकन और चावल की सभी लेयर के लिए दोहराएं। अंत में, बिरयानी को धीमी आंच पर 20-30 मिनट तक दम पर पकने के लिए छोड़ दें। आप इसे तवा पर भी रख सकते हैं ताकि बिरयानी जलने से बच सके। बिरयानी को धीमी आंच पर पकने के बाद, एक प्लेट में निकालें। इसे रायता और सलाद के साथ गरमा गरम सर्व करें।

पढ़ें :- World Book of Records London में अब नीतीश कुमार का बजा डंका, भारतीय लोकतांत्रिक इतिहास में दर्ज की एक अद्वितीय उपलब्धि
Advertisement