Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. सेहत
  3. क्यों कुछ लोग ठूंस ठूंस कर फास्ट फूड खाने के बाद भी रहते हैं स्लिम ट्रिम, और कुछ बिना खाएं हो जाते है मोटे

क्यों कुछ लोग ठूंस ठूंस कर फास्ट फूड खाने के बाद भी रहते हैं स्लिम ट्रिम, और कुछ बिना खाएं हो जाते है मोटे

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

हर किसी का कोई ऐसा जानने वाला जरुर होता है जो ठूस ठूस कर फास्ट फूड से लेकर तमाम चीजें खाते रहते है फिर भी न तो उनकी सेहत पर असर पड़ता है और न ही उनपर मोटापा चढ़ता है।कुछ ऐसे लोग होते है जिन्हें बिना ज्यादा कुछ खाये मोटापा दिन पर दिन बढ़ता जाता है।

पढ़ें :- मुंबई में छह महीने की बच्ची HMPV वायरस से संक्रमित, भारत में ये नौंवा केस, जानें क्या है यह वायरस और कैसे बरतें सावधानियां

ऐसे लोग सिर्फ इसलिए कुछ खाने से बचते है कि कहीं उनका वजन न बढ़ जाए या फिर हेल्थ पर असर न पड़ जाए। ऐसे लोगो का वजन भी बहुत तेजी से बढता है। यानी कुछ लोग बिना खाए ही मोटापे का शिकार हो जाते हैं और कुछ खाकर भी स्लिम ट्रिम रहते हैं।

यह सवाल आपको भी बहुत परेशानकरता होगा कि आखिर ऐसा क्यों है। जंक फूड या फास्ट फूड जिसमें अच्छी खासी मात्रा में चीज, मेयोनेज़ और वजन बढ़ाने वाली चीजें होती हैं उसे खाकर भी कुछ लोगों के शरीर पर चर्बी क्यों नहीं चढ़ती। तो आज हम आपको इसके पीछे की वजह बताते हैं।

दरअसल कुछ लोगों को फास्ट फूड खाने के बाद भी मोटापा इसलिए नहीं चढ़ता क्योंकि इसके पीछे उनकी जींस, मेटाबॉलिज्म और लाइफस्टाइल काफी हद तक जिम्मेदार होते हैं।

दरअसल इसे लेकर एक स्टडी की गई थी जिसकी रिपोर्ट में बताया गया था कि जो लोग बिना मेहनत किए ही स्लिम ट्रिम रहते हैं उसके लिए उनकी जींस जिम्मेदार होती है। यूनिवर्सिटी ऑफ़ कैंब्रिज के रिसचर्स ने इस स्टडी को किया था जिसमें उन्होंने पाया कि कुछ लोगों में जींस की ऐसी सीरीज मौजूद होती है जो उनके मेटाबॉलिज्म को बढ़ाती है या फिर शरीर के फैट को तेजी से काम करती है.अक्सर आपने देखा होगा कि जिनके पेरेंट्स या फिर परिवार के लोग दुबले पतले होते हैं उनके बच्चे भी अक्सर स्लिम ट्रिम नजर आते हैं वही जिनके पेरेंट्स हेल्दी होते हैं उनके बच्चों में भी मोटापा नजर आता है।

पढ़ें :- शरीर में हीमोग्लोबिन कम होने पर आज से ही शुरु कर दें इन चीजों का सेवन

इस स्टडी में शामिल चालीस प्रतिशत पतले लोगों ने बताया कि उन्हें खाने का बहुत ज्यादा शौक है उनका जो मन करता है वह सब खाते हैं फिर भी वजन नहीं बढ़ता.।शोधकर्ताओं का मानना है कि कुछ लोगों में खास तरह की जींस होती है। इस जींस की जांच करने पर ही यह पता चल पाएगा कि शरीर में यह किस तरह से काम करती है।

Advertisement