Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ब्‍यूटी
  3. Skin Care Tips: सिर्फ एक चुटकी से खाने में स्वाद और सुगंध लाने वाली ये चीज से दूर होगा बुढापा, चमक उठेगी स्किन

Skin Care Tips: सिर्फ एक चुटकी से खाने में स्वाद और सुगंध लाने वाली ये चीज से दूर होगा बुढापा, चमक उठेगी स्किन

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

खाने में स्वाद और सुगंध बढ़ाने वाली हींग सेहत के साथ साथ स्किन के लिए भी काफी फायदेमंद होता है।अगर हींग का इस्तेमाल सही तरीके से किया जाए तो स्किन के लिए काफी फायदेमंद होती है। अगर आपकी स्किन डल हो गई है तो आप हींग का इस्तेमाल कर सकते है।

पढ़ें :- What to do if you get cut on threading: थ्रेडिंग कराते समय अगर कट लग जाए तो क्या करें

स्किन का इस्तेमाल करने से त्वचा में नमी और सॉफ्ट होती है।इसके लिए एक बाउल में गुलाब जल और दूध ले लें। इसके बाद इसमें शहद को अच्छे से मिक्स कर लें।अब इसे अपने चेहरे पर लगा लें। थोड़ी देर बाद मुंह धो लें। इसके अलावा स्किन की एंटी एजिंग भी है।

इसका डेली यूज करने से झुर्रियों से छुटकारा मिलता है। इसके लिए एक बाउल में मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल को मिक्स कर लें। इसमें हींग मिला लें। इसे अपने चेहरे पर लगा लें। दस मिनट बाद चेहरा धो लें।

स्किन को ग्लोइंग पाने के लिए भी हींग फायदेमंद है। इसके लिए एक बाउल में टमाटर का पल्प मैश करना है।फिर इसे शक्कर में मिक्स करें।जब से ये अच्छे से घुल जाए तो इसमें हींग डाल लें। अब इसे चेहरे पर लगा लें।दस मिनट बाद फेस को धो लें।

डिस्क्लेमर: यह लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है। यह किसी भी तरह से किसी दवा या इलाज का विकल्प नहीं हो सकता। ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा अपने डॉक्टर से संपर्क करें।

पढ़ें :- Facial Swelling Problem: बर्फ के टुकड़ों के कमाल से आपको मिलेगा चेहरे की सूजन से छुटकारा
Advertisement