Word diabetes day 2024: आज 14 नवंबर को पूरी दुनिया में वर्ल्ड डायबिटीज डे मनाया जा रहा है। इस बीमारी को लेकर जागरुरकता अभियान चलाया जा है। खराब जीवनशैली और खान पान की वजह से अधिकतर लोग डायबिटीज का शिकार हो रहे है। यह रोग शुरुआत में कुछ लक्षण नजर आते है, जिन पर ध्यान देकर समय रहते ही इलाज और परहेज से इस रोग को काबू किया जा सकता है।
पढ़ें :- Health care: बाहर के खाने से ही नहीं घर में बनी इन सब्जियों को खाने से भी होने लगती है गैस और ब्लोटिंग की दिक्कत
आज हम आपको डायबिटीज का शिकार होने से पहले शरीर संकेत देता है। इसके बारे में बताने जा रहे है जिसे अधिकतर लोग अनदेखा करके इसकी चपेट में आ जाते है। डायबिटीज को लेकर जागरुक करने के लिए हर साल 14 नवंबर को वर्ल्ड डायबिटीज डे मनाया जाता है।
जिससे लोगो को जागरुक किया जा सके। डायबिटीज दो तरह का होता है। टाइप वन और जिसमें पैनक्रियाज में इंसुलिन पर्याप्त मात्रा में नहीं बनती। दूसरा होता है टाइप 2 डायबिटीज जिसमें शरीर इंसुलिन के प्रति ठीक तरह से रिएक्ट नहीं करता और पैनक्रियाज में ही इंसुलिन इकट्ठा हो जाती है।
दोनो ही तरह के डायबिटीज में ब्लड में ग्लूकोज की मात्रा बढ़ती है। जिससे बार बार पेशाब लगना, मुंह का सूखना और बार बार प्यास लगना जैसे लक्षण नजर आने लगता है। 45 से 50 साल के महिला और पुरुषों में बार बार पेशाब लगने की समस्या होती है। बार बार पेशाब का लगना डायबिटीज का संकेत हो सकता है।
खासकर रात में बार बार पेशाब लगती है। साथ ही बार बार प्यास लगना गले का सूखना भी डायबिटीज का इशारा हो सकता है। कई बार गर्मियों में बार बार प्यास लगना या मुंह सूखने को लोग आम मान लेते है लेकिन यह मौसम बदलने बाद भी यह समस्या बनी रहती है तो यह डायबिटीज का संकेत हो सकता है। जब शरीर में पर्य़ाप्त मात्रा में इंसुलिन नहीं बन रहा है और इंसुलिन न बनने के लक्षण टाइप वन डायबिटीज के होते है।
पढ़ें :- सर्दियों में पैरों की उंगलियों में सूजन दर्द और थकावट से रहते हैं परेशान तो ये हैक दिलाएगा मिनटों में आराम
इसके अलावा ब्लड में ग्लूकोज की मात्रा बढ़ने पर स्किन काफी ड्राई हो जाती है। खासतौर पर पैरों का फटना, स्किन का ड्राई होना और काले धब्बे नजर आना भी डायबिटीज का लक्षण हो सकता है। साथ ही चेहरे का रंग डल होना आर्मपिट में काले धब्बे बन गए या पैरों में कमर,गर्दन में कालापन दिख रहा है तो डायबिटीज का इशारा हो सकता है। इतना ही नहीं डायबिटीज का मुख्य लक्षण घाव या चोट का जल्दी न भरना भी होता है।