Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Wrestlers Protest: जंतर-मंतर पर पहलवानों से मिले सचिन पायलट, बृजभूषण शरण सिंह का वीडियो शेयर कर साक्षी मलिक ने साधा निशाना

Wrestlers Protest: जंतर-मंतर पर पहलवानों से मिले सचिन पायलट, बृजभूषण शरण सिंह का वीडियो शेयर कर साक्षी मलिक ने साधा निशाना

By शिव मौर्या 
Updated Date

Wrestlers Protest: जंतर-मंतर पर पहलवानों का धरना प्रदर्शन जारी है। उनके धरने का आज 27वां दिन है। पहलवान लगातार बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। धरने पर बैठे पहलवानों से लगातार विपक्ष के नेता मिल रहे हैं और सरकार से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इस बीच राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम और कांग्रेस नेता सचिन पायलट वहां पहुंचे और धरना प्रदर्शन कर रहे पहलवानों से मुलाकात की है। उन्होंने कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।

पढ़ें :- इंडिया गठबंधन एनडीए से ज्यादा सीटें जीतेगा, इसलिए बीजेपी के शीर्ष नेता दे रहे हैं अनाप-शनाप बयान: सचिन पायलट

इस बीच साक्षी मलिका ने बृजभूषण शरण सिंह का एक वीडियो शेयर किया है। इसमें वो एक यू ट्यूबर से बातचीत कर रहे हैं। इसमें वो खिलाड़ियों के मेडल लौटाए जाने की बात पर कड़ी टिप्पणी की ही है। उन्होंने कहा है कि मेडल की कीमत तो 15 रुपए है। अगर वापस करना ही है तो करोड़ों रुपए का नकद पुरस्कार करें।

पढ़ें :- यहां सिंगल, डबल दोनों इंजन लगे हैं लेकिन कोई काम नहीं आ रहा, रायबरेली में राहुल गांधी रिकॉर्ड मतों से जीतेंगे: सचिन पायलट

कोई इसकी क़ीमत नहीं लगा सकता
बृजभूषण शरण सिंह के इस वीडियो को शेयर करते हुए साक्षी मलिक ने लिखा है कि, गुड्डे गुड़िया से खेलने की उम्र से अखाड़े की मिट्टी को अपना दोस्त बनाया। जो मेडल को ये ₹15 का बता रहे है ना उसके लिए मैंने अपना सब कुछ क़ुर्बान कर दिया। शर्म की बात है हमारे देश में चैम्पियंस का ये हाल हो रहा है। मैंने ये मेडल मेरे देश के लिए जीता है, कोई इसकी क़ीमत नहीं लगा सकता।

पढ़ें :- बृजभूषण शरण सिंह के बेटे को टिकट मिलने पर बोलीं साक्षी मलिक-क्या देश की सरकार एक आदमी के सामने इतनी कमज़ोर होती है?
Advertisement