Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. WTC Final 2023: शुभमन गिल और मोहम्मद शमी से डरी कंगारू टीम, रिकी पोंटिंग ने की ये भविष्यवाणी

WTC Final 2023: शुभमन गिल और मोहम्मद शमी से डरी कंगारू टीम, रिकी पोंटिंग ने की ये भविष्यवाणी

By शिव मौर्या 
Updated Date

WTC Final 2023: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में टीम इंडिया की भिड़ंत ऑस्ट्रेलिया से होगी। सात जून से इंग्लैंड के ओवल में ये मैच खेला जाएगा। आईपीएल के बाद अब टीम इंडिया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले की तैयारी में जुट गयी है। इस मुकाबले से पहले शुभमन गिल और मोहम्मद शमी ने कंगारू खिलाड़ियों की नींद उड़ा दी है। दरअसल, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर रिकी पोंटिंग ने इस मुकाबले से पहले बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि, शुभमन गिल और मोहम्मद शमी भारत को चैंपियन बना सकते हैं।

पढ़ें :- India T20 World Cup Squad Announced : टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान, इन खिलाड़ियों की चमकी किस्मत

शुभमन गिल को लेकर कही ये बातें
बता दें कि, केएल राहुल के चोटिल होने के कारण विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल भारतीय पारी की शुरूआत करेंगे। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग को लगता है कि शुभमन की क्लास और शॉट चयन उनको टीम में एक अहम भूमिका प्रदान करती है। रिकी पोंटिंग ने कहा-वह शानदार युवा खिलाड़ी हैं। उनके पास वह आक्रामक नजरिया है और वह थोड़े स्वैग्गर किस्म के भी हैं। उनके पास प्रतिभा है। उनका फ्रंट फुट पुल शॉट, जो वह तेज गेंदबाजों के खिलाफ खेलते हैं, उस शॉट की ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजी अटैक के खिलाफ जरुरत पड़ सकती है।

खतरनाक साबित हो सकते हैं शमी
पोंटिंग ने तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के लिए कहा मुझे लगता है की शमी को अपनी गेम को एक नए स्तर पर ले जाना होगा, अगर भारत को यह मैच जीतना है। अगर आप ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों से भी पूछेंगे तो वह अच्छे से जानते हैं कि शमी कितने बेहतरीन गेंदबाज हैं चाहे गेंद पुरानी हो या नई, चाहे भारत हो या ऑस्ट्रेलिया। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज जानते हैं शमी कितने प्रतिभाशाली हैं और कितने खतरनाक साबित हो सकते हैं।

Advertisement