Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Sindhi Kadhi: बेसन और दही वाली कढ़ी तो खूब खाई होगी आज ट्राई करें सिंधी कढ़ी की रेसिपी, स्वाद और सामग्री भी है एकदम अलग

Sindhi Kadhi: बेसन और दही वाली कढ़ी तो खूब खाई होगी आज ट्राई करें सिंधी कढ़ी की रेसिपी, स्वाद और सामग्री भी है एकदम अलग

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Sindhi Kadhi: कढ़ी की मेन सामग्री भले ही बेसन हो, लेकिन इसे बनाने का तरीका हर किसी का अलग होता है। कढ़ी बनाने के तरीके के साथ साथ स्वाद भी अलग होता है। अधिकतर लोग कढ़ी में बेसन के साथ साथ दही का भी इस्तेमाल करते है। आज हम आपको पारंपरिक और पौष्टिक सिंधी कढ़ी की रेसिपी बताने जा रहे है। जिसमें दही पड़ता है, बल्कि ढेर सारी सब्ज़ियाँ और बेसन का तीखा-खट्टा स्वाद होता है। तो चलिए जानते है इसकी रेसिपी।

पढ़ें :- UP School Closed : यूपी के इस जिले में ठंड ने दो दिनों तक लगा ताला, बच्चों की मांग पर DM ने किया ऐलान

सिंधी कढ़ी (Sindhi Kadhi) बनाने के लिए मुख्य सामग्री:

बेसन – 1/2 कप

टमाटर – 2 (कद्दूकस या प्यूरी किए हुए)

हरी मिर्च – 2 बारीक कटी

पढ़ें :- Hijab Controversy : केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने नुसरत के नौकरी जॉइन न करने पर कहा-'नौकरी रिफ्यूज करें या जहन्नुम में जाएं'

इमली – 1 छोटा नींबू जितनी (भीगी हुई)

सब्जियाँ – जैसे

भिंडी – 6-7 (तली हुई)

आलू – 1 (टुकड़ों में)

गाजर – 1 (लंबी कटी)

पढ़ें :- दिल्ली ब्लास्ट मामले में एक और प्रमुख आरोपी गिरफ्तार, NIA ने यासिर अहमद डार को शोपियां से पकड़ा, फिदायीन हमले की ले चुका था शपथ

लौकी/तोरी – 1/2 कप (वैकल्पिक)

फुलगोभी – थोड़ी सी

हींग – 1 चुटकी

मेथी दाना – 1/2 छोटा चम्मच

राई – 1 छोटा चम्मच

करी पत्ता – 6-7 पत्ते

पढ़ें :- महाराष्ट्र सरकार के खेल मंत्री मणिकराव कोकाटे मंत्री पद से इस्तीफा,जानें पूरा मामला?

हल्दी – 1/2 छोटा चम्मच

लाल मिर्च पाउडर – 1 छोटा चम्मच

नमक – स्वाद अनुसार

तेल – 2-3 टेबलस्पून

पानी – 4-5 कप

सिंधी कढ़ी बनाने का तरीका

1. बेसन भूनना:
कढ़ाई में तेल गरम करें, उसमें राई, मेथी दाना, हींग और करी पत्ता डालें
फिर बेसन डालें और सुनहरा होने तक भूनें — इससे सिंधी कढ़ी को उसका अनोखा स्वाद मिलता है

पढ़ें :- प्रधान सांसद के इलाके से शुरू हुआ कोडीन और कफ सिरप रैकेट देश के लिए बड़ी चिंता का विषय, ये हजारों करोड़ का है घोटाला : अखिलेश यादव

2. मसाले और टमाटर डालना:
अब हल्दी, मिर्च पाउडर और टमाटर की प्यूरी डालें
थोड़ी देर पकाएँ जब तक तेल न छूटने लगे।

3. पानी और सब्जियाँ डालना:
अब धीरे-धीरे पानी मिलाएँ ताकि गांठ न बने
सारे कटे हुए आलू, गाजर, फूलगोभी व लौकी डालें और मध्यम आंच पर पकाएँ
लगभग 15–20 मिनट पकाएँ।

4. इमली और भिंडी डालना:
भीगी हुई इमली को निचोड़कर उसका रस डालें
तली हुई भिंडी और नमक डालें, और 5–7 मिनट और पकाएँ।

सर्विंग टिप:

सिंधी कढ़ी को सादा चावल, अचार, पापड़, और कभी-कभी सेव या बूंदी के साथ भी खाया जाता है। एकदम देसी और हेल्दी!

Advertisement