पपीता सेहत के लिए ही नहीं स्किन के लिए भी बेहद फायदेमंद होता है। पपीते में विटामिन सी और एंटी ऑक्सीडेंट्स पाये जाते है जो चेहरे के मुहांसो और दाग धब्बों से छुटकारा दिलाने में मदद मिलती है। इतना ही नहीं इसका इस्तेमाल करने से स्किन की रंगत में निखार आता है और पिंग्मेंटेशन को हटाती है।
पढ़ें :- Cough Syrup Syndicate Investigation : ED लग्जरी गाड़ियों की सीरीज 9777 और 1111 के जरिये मनी लॉन्ड्रिंग और सरगना की तलाश में जुटी
चेहरे के दाग धब्बों को दूर करने के लिए पतीते और एलोवेरा का इस्तेमाल कर सकते है। इसे लगाने के लिए एक कटोरी में पपीते का गूदा निकाल लें। अब इसमें एक चम्मच एलोवेरा जेल डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें। अब इसे चेहरे पर लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद धो लें। हफ्ते में दो से तीन पर लगाने से स्किन सॉफ्ट और ग्लोईंग होती है और दाग धब्बों से छुटकारा मिलता है।
इसके अलावा आप पपीते और नींबू का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। इसके लिए एक कटोरी में दो चम्मच पपीते का गूदा निकालकर इसमें एक चम्मच नींबू का रस निकाल लें। अब इसे चेहरे पर लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर चेहरा धो लें।
टमाटर भी स्किन के लिए बेहद फायदेमंद होता है। इसका इस्तेमाल करने से टैनिंग की समस्या से छुटकारा मिलता है। आप पपीते के साथ टमाटर का इस्तेमाल कर सकती है।इसके लिए एक कटोरी में दो चम्मच पपीते का गूदा ले लें। अब इसमें दो चम्मच टमाटर का रस डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें। अब इसे चेहरे पर लगा लें। 15 से 20 मिनट के बाद चेहरे को धो लें। इससे न सिर्फ रंग साफ होगा बल्कि टैनिंग की समस्या और चेहरे के दाग धब्बे दूर होंगे।