आज ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि और शनिवार का दिन है। एकादशी तिथि आज सुबह 5 बजकर 43 मिनट पर समाप्त हो चुकी है। स्वाति नक्षत्र है।
11 June 2022 Ka Panchang : आज ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि और शनिवार का दिन है। एकादशी तिथि आज सुबह 5 बजकर 43 मिनट पर समाप्त हो चुकी है। स्वाति नक्षत्र है। आज हनुमान जी का पावन व्रत है। आज श्री रामचरितमानस का पाठ करें। रात्रि में चंद्रमा को दुग्ध से अर्ध्य दें व शिव पूजा के लिए मंदिर में भगवान शिव को दुग्ध,गंगाजल व शहद से रुद्राभिषेक करें व उनको बेल पत्र अर्पित करें।
दिनांक
11 जून 2022
दिवस
शनिवार
माह
ज्येष्ठ,शुक्ल पक्ष
तिथि
एकादशी 05:45 तक फिर द्वादशी
सूर्योदय
05:23 am
सूर्यास्त 07:19 pm
नक्षत्र
स्वाती
सूर्य राशि
वृषभ
चन्द्र राशि
तुला
करण
विष्टि
योग
परिघ