HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP Cabinet : राम लला दरबार में योगी कैबिनेट, 14 प्रस्तावों पर लगी मुहर, अयोध्या तीर्थ विकास परिषद का होगा गठन

UP Cabinet : राम लला दरबार में योगी कैबिनेट, 14 प्रस्तावों पर लगी मुहर, अयोध्या तीर्थ विकास परिषद का होगा गठन

रामनगरी अयोध्या (Ramnagari Ayodhya) में गुरुवार को यूपी (UP) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक (Cabinet Meeting)  हुई। इस बैठक के बाद सीएम योगी (CM Yogi) ने रामकथा पार्क (Ramkatha Park) में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खुद निर्णयों की जानकारी दी।

By संतोष सिंह 
Updated Date

अयोध्या। रामनगरी अयोध्या (Ramnagari Ayodhya) में गुरुवार को यूपी (UP) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक (Cabinet Meeting)  हुई। इस बैठक के बाद सीएम योगी (CM Yogi) ने रामकथा पार्क (Ramkatha Park) में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खुद निर्णयों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बैठक में 14 प्रस्तावों पर चर्चा हुई। सीएम योगी (CM Yogi)  ने कहा कि अयोध्या आकर्षण का केंद्र बनी है।

पढ़ें :- Video - 12 घंटे में 1,057 पुरुषों के साथ Porn star ने बनाया संबंध, पड़ गई व्हील चेयर की जरूरत, बोली- इतने मर्द थे कि चेहरा खिल गया

योगी सरकार की अयोध्या में हुई पहली कैबिनेट बैठक में राम नगरी के विकास के लिए कई प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। बैठक के बाद मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि हमारा संकल्प है कि अयोध्या को विश्व मानचित्र पर नई पहचान मिले इसके लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं और आज भी कई प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है। बैठक में अयोध्याजी तीर्थ क्षेत्र विकास परिषद के गठन को मंजूरी दी गई है।  योगी ने बताया कि कैबिनेट बैठक में अयोध्या के माझा जमथरा गांव में 25 एकड़ भूमि पर भारतीय मंदिर वास्तुकला संग्रहालय की स्थापना के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।

पढ़ें :- केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद की मेहनत लाई रंग, अब पीलीभीत तक चलेगी मैलानी एक्सप्रेस

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath)  ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश के इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ा है। यूपी सरकार की पूरी कैबिनेट अयोध्या धाम आई है। उत्तर प्रदेश के विकास को लेकर आज अहम बैठक हुई। केंद्र और राज्य सरकार की 30,500 करोड़ रुपये से ज्यादा की 178 योजनाएं पहले से ही अयोध्या में चल रही हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज कैबिनेट बैठक में 14 महत्वपूर्ण प्रस्ताव लाए गए। पहला प्रस्ताव उत्तर प्रदेश में अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण की स्थापना का था। हमने राज्य स्तर पर इस प्राधिकरण को बनाने का निर्णय लिया है।

 इन प्रस्तावों को मिली मंजूरी

– इनलैंड वाटर वे प्राधिकरण के गठन के संबंध मे प्रस्ताव को मंजूरी।

– मां पटेश्वरी देवीपाटन विकास परिषद गठन को मंजूरी।

– मुजफ्फरनगर में ‘शुकतीर्थ विकास परिषद’ के गठन को मंजूरी।

पढ़ें :- सहकारिता राज्यमंत्री ने किया ड्रोन पायलट प्रशिक्षण केन्द्र का उद्घाटन, एमबीए पाठयक्रम के छात्र-छात्राओं को किया टैबलेट वितरण

– अयोध्या शोध संस्थान को अंतराष्ट्रीय रामायण वैदिक शोध संस्थान के रूप मे विस्तारित करके स्थापित करने को मंजूरी।

– हाथरस मे दाऊजी लक्खी मेला को प्रांतिकरण करने का निर्णय। अयोध्या के सभी मेलो को प्रांतीय करण करने के प्रस्ताव को मंजूरी।

– बुलंदशहर मे गंगा मेला का प्रांतीय करण व बनारस में देव दीपावली आयोजन का प्रांतीय करण करने के प्रस्ताव को मंजूरी।\

– प्रदेश मे महिला स्वयंसेवी समूहों को उनके ही ब्लॉक मे प्लांट लगाने के संबंध मे प्रस्ताव को मंजूरी।

– ड्रोन पॉलिसी को मंजूरी।

–  राज्य स्तर पर नियमावली लागू करने के संबंध में प्रस्ताव को मंजूरी।

पढ़ें :- BJP Star Campaigner List: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट

– शीतकालीन सत्र 28 नवंबर से बुलाने के प्रस्ताव को मंजूरी।

‘1000 साल बाद पीएम और सीएम ने अयोध्या का गौरव लौटाया’

यूपी के मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने अयोध्या में कैबिनेट बैठक से पहले कहा कि आज करीब 1000 साल बाद पीएम और सीएम ने अयोध्या का गौरव लौटाया है। यह शहर दुनिया का सबसे बड़ा पर्यटक स्थल बनने जा रहा है। आज यहां पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए फैसले लिए जाएंगे। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कई प्रस्ताव कैबिनेट के सामने हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...