1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. 7 महीने में 25 शादियां,महराजगंज की महिला निकली लुटेरी दुल्हनों की सरताज,पहली रात ही ऐसे करती थी कांड

7 महीने में 25 शादियां,महराजगंज की महिला निकली लुटेरी दुल्हनों की सरताज,पहली रात ही ऐसे करती थी कांड

7 महीने में 25 शादियां,महराजगंज की महिला निकली लुटेरी दुल्हनों की सरताज,पहली रात ही ऐसे करती थी कांड

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: अक्सर खबरों में आता रहता है कि फलाना दुल्हन लुटेरी निकली और ससुरालवालों को बेहोश कर या कोई अन्य हथकंडा अपनाकर लाखों रुपये और जेवरात लेकर फरार हो गई. अक्सर ऐसी युवतियां किसी ने किसी गैंग का हिस्सा होती हैं जो शादी के बहाने ससुराल में डाका डालकर नौ दो ग्याराह हो जाती हैं. लेकिन उत्तर प्रदेश के महराजगंज की महिला ने ऐसे ही लूटकांड को अंजाम देने के लिए एक दो नहीं बल्कि 25 शादियां की वो भी 7 महीने में. ये महिला फिर कैसे पुलिस के जाल में फंसी आइये विस्तार से बताते हैं.

पढ़ें :- अब BJP सरकार के जाने का समय आ गया है तो ट्रांसफर पोस्टिंग में उगाही शुरू हो गयी: अखिलेश यादव

राजस्थान पुलिस ने किया गिरफ्तार 

राजस्थान के सवाई माधोपुर पुलिस ने मध्यप्रदेश के भोपाल से एक ऐसी महिला को गिरफ्तार किया जो फर्जी शादियां कर लोगों से लाखों रुपये ठगती थी और उनके जेवर लेकर फरार हो जाती थी. महिला का नाम अनुराधा पासवान है जो मूलरूप से उत्तर प्रदेश के महराजगंज की कोल्हुई बाजार इलाके की निवासी है.फिलहाल वह भोपाल में रह रही थी जहां से उसे राजस्थान पुलिस ने गिरफ्तार किया.

शादी के तीन दिन बाद ही कर दिया कांड

सवाईमाधोपुर के मानटाउन निवासी विष्णु शर्मा ने 3 मई 2025 को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होंने लिखवाया था कि मंडवा की रहने वाली सुनीता और पप्पू मीना ने मनपसंद लड़की से शादी कराने का झांसा दिया और भोपाल में रहने वाली अनुराधा का फोटो दिखाया और फिर दो लाख रुपये लेकर फर्जी एग्रीमेंट के जरिये अनुराधा से उनकी शादी करा दी. लेकिन अनुराधा शादी के तीन दिन बाद ही घर में रखे रुपये-पैसे और उनका मोबाइल लेकर फरार हो गई.

पढ़ें :- UP weather alert: यूपी के इन जिलों में हो सकती है मूसलाधार बारिश, 18 जिलों में बिजली गिरने का ऑरेंज अलर्ट

कैसे पकड़ी गई लुटेरी दुल्हन

पूरा मामला समझ कर सवाईमाधोपुर पुलिस ने अनुराधा को पकड़ने के लिए एक जाल बिछाया. पुलिस ने भोपाल में अपने मुखबिर की मदद से फर्जी शादी गैंग से संपर्क किया. पुलिस टीम ने एक सिपाही को कुंवारा बताकर उसकी शादी कराने की योजना बनाई. फर्जी शादी कराने वाले एजेंट जब कुछ लड़कियों की तस्वीर में अनुराधा की तस्वीर दिखाई तो सिपाही उससे शादी करने के लिए राजी हो गया. शादी की बात करने के बहाने पुलिस ने कालापीपल के पन्नाखेड़ी गांव में दबिश देकर लुटेरी दुल्हन अनुराधा पासवान को गिरफ्तार कर लिया. अनुराधा ने हाल ही में भोपाल में भी एक फर्जी शादी की थी.

अनुराधा कैसे बनी लुटेरी दुल्हन

जानकारी के मुताबिक महराजगंज जनपद के कोल्हुई थाना क्षेत्र के रुद्रपुर शिवनाथ गांव के रहने वाला विशाल पासवान ने 2018 में अनुराधा से भगा कर मंदिर में शादी कर ली, जिसके बाद वह करीब दो साल तक रुद्रपुर शिवनाथ में रही लेकिन फिर ससुरालवालों ने इसके चालचलन से परेशान होकर इसको अलग कर दिया. इसके बाद वह कुछ ही दिनों में इलाके से फरार हो गई. जानकारी के मुताबिक के एक बेटा और एक बेटी भी हैं.

घर छोड़ने के बाद अनुराधा एक व्हाट्सएप ग्रुप के जरिये फर्जी शादियां कराने वाले गैंग से जुड़ गई. पुलिस को अनुराधा के पास से कई दस्तावेज मिले हैं. जानकारी के मुताबिक अनुराधा ने बीते सात महीने में 25 शादियां की.

पढ़ें :- तेजस्वी यादव का PM मोदी पर बड़ा हमला, बोले- रैलियों के माध्यम से बिहार की जनता का 20 हजार करोड़ लुटाने वाले ईमानदार बनने का नाटक रच रहे

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...