HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. महराजगंज मे सड़क हादसे में 4 युवकों की मौत एक घायल,गांव में मातम-वीडियो

महराजगंज मे सड़क हादसे में 4 युवकों की मौत एक घायल,गांव में मातम-वीडियो

यूपी के महाराजगंज में बीती रात सड़क दुर्घटना में चार युवकों की मौत हो गई।यह हृदय विदारक घटना श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के बरगदवा गांव के पास की है।

By विजय चौरसिया 
Updated Date

महराजगंज:यूपी के महाराजगंज में बीती रात सड़क दुर्घटना में चार युवकों की मौत हो गई।यह हृदय विदारक घटना श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के बरगदवा गांव के पास की है। यहां मंदिर के सामने भीषण एक्सीडेंट में चार लोगों की मौत हो गई। जब कि एक युवक गंभीर रूप से घायल है।युवकों की मौत से पूरे इलाके में मातम का माहौल कायम हो गया।मृतकों के परिजनों का भी रो रोकर बुरा हाल है।

पढ़ें :- Video: बरसाना में सुरक्षाकर्मियों और श्रद्धालुओं में मारपीट, गार्ड ने गुस्से में महिला को दिया धक्का

जानकारी के अनुसार बरगदवा मंदिर के सामने बीती दो बाइक की आमने सामने जबरजस्त भिड़ंत गई। जिसमें चार लोगों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। नटवा निवासी अजित उम्र 15 पुत्र राजकुमार की मौके पर मौत हो गई और सनी यादव उम्र 17 पुत्र उमाशंकर इजाल के लिए गोरखपुर जाते समय मौत हुई। घायल की पहचान सुंदरम पुत्र दयाशंकर उम्र 19 साल गंभीर रूप से हुआ। जिसका इलाज गोरखपुर के निजी अस्पताल में चल रहा है। अजित व सन्नी यादव व सुंदरम एक ही गांव नटवा जंगल थाना श्यामदेउरवा के रहने वाले थे। तीनों लोग भटहट से घर आ रहे थे।

बाइक सवार दो की मौके पर मौत

तीनों एक ही बाइक संख्या UP 53 AV 0359 पर सवार थे। जब कि दूसरे बाइक सवारों की पहचान आनंद पुत्र विजय बहादुर उम्र 26 व अन्नू गौड़ पुत्र सदानंद उम्र 25 निवासी समदार खुर्द थाना पिपराइच जनपद गोरखपुर के रूप में हुई। इन दोनों की भी मौके पर ही मौत हो गई। यह दोनों बाइक सवार पनियरा से घर की तरफ जा रहे थे और नई बाइक पर सवार थे। सूचना पा कर मौके पर पहुची श्यामदेउरवा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पढ़ें :- Video: झांसी में तेज रफ्तार ट्रेन से टकराई बोलेरो कार, चालक ने कूदकर बचाई जान, गाड़ी के उड़े परखच्चे

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...