अमेरिका (US) के अलास्का (Alaska) में भूकंप (Earthquake) के तेज झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप (Earthquake) की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.4 मापी (7.4 Magnitude Earthquake) गई है। अभी जानमाल के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है।
नई दिल्ली। अमेरिका (US) के अलास्का (Alaska) में भूकंप (Earthquake) के तेज झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप (Earthquake) की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.4 मापी (7.4 Magnitude Earthquake) गई है। अभी जानमाल के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है। भूकंप (Earthquake) के झटके के बाद तटीय इलाकों (Coastal Areas) में सुनामी की चेतावनी (Tsunami Warning) जारी की गई है।
संयुक्त राज्य भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ( USGS) के अनुसार रविवार दोपहर अलास्का में 7.4 तीव्रता का भूकंप (7.4 Magnitude Earthquake) आया। भूकंप के झटके के बाद तटीय इलाकों में सुनामी की चेतावनी (Tsunami Warning) जारी की गई है। यूएसजीएस ने कहा कि भूकंप 9.3 किमी (5.78 मील) की गहराई पर था।