HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. VIDEO: Burj Khalifa पर 83 trailer देख इमोशनल हो रो पड़ी दीपिका, अतरंगी लुक में दिखे रणवीर

VIDEO: Burj Khalifa पर 83 trailer देख इमोशनल हो रो पड़ी दीपिका, अतरंगी लुक में दिखे रणवीर

फेमस डायरेक्टर कबीर खान (Kabir Khan) के डायरेक्शन में बनी फिल्म 83 के ट्रेलर ने फैंस के उत्साह को पहले ही बढ़ा दिया है। सभी ने ट्रेलर को देख अभी से मूवी को हिट बता रहे हैं। मूवी की स्टारकास्ट मतलब रणवीर सिंह (Ranveer singh) तथा दीप‍िका पादुकोण (Deepika Padukone) भी 83 के प्रमोशन (83K Promotions) में जी जान से जुटे हुए हैं।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Burj Khalifa at 83 Trailer: फेमस डायरेक्टर कबीर खान (Kabir Khan) के डायरेक्शन में बनी फिल्म 83 के ट्रेलर ने फैंस के उत्साह को पहले ही बढ़ा दिया है। सभी ने ट्रेलर को देख अभी से मूवी को हिट बता रहे हैं। मूवी की स्टारकास्ट मतलब रणवीर सिंह (Ranveer singh) तथा दीप‍िका पादुकोण (Deepika Padukone) भी 83 के प्रमोशन (83 Promotions) में जी जान से जुटे हुए हैं।

पढ़ें :- Pakistani Father Son Amazing Dance: बॉलीवुड के गाने पर बाप-बेटे की जोड़ी ने किया धुआंधार डांस, देखते लोह हुए दीवाने

हाल ही में दुबई के बुर्ज खलीफा में 83 का ट्रेलर (83 trailer at Dubai’s Burj Khalifa) बताया गया। इस ओकेजन पर रणवीर, दीप‍िका तथा कबीर खान भी वहां उपस्थित थे। इस के चलते दीपिका बुर्ज खलीफा पर मूवी के ट्रेलर को देख इमोशनल हो गईं।

रणवीर ने शेयर किया वीडियो 

वही रणवीर सिंह ने बुर्ज खलीफा में 83 के ट्रेलर का वीड‍ियो साझा किया है। इस वीड‍ियो में दीप‍िका भावुक दिखाई दी। उनकी आंखों से खुशी के आंसू छलक पड़ते हैं। वे अपने आंसू पोंछते दिखाई दी, लेकिन कैमरे पर अभिनेत्री की आंखों से टपकते आंसू कैद हो ही गए। बर्जु खलीफा में 83 का ट्रेलर देखने, हजारों के आँकड़े में लोग जुटे थे। इस ग्रैंड ओकेजन पर मूवी की कास्ट तथा पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर, कप‍िल देव भी इस विशेष पल के गवाह बने।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...