HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. लखनऊ में युवती से दुष्कर्म और जबरन धर्मांतरण करवाकर निकाह का मामला आया सामने, पुलिस शुरू की पड़ताल

लखनऊ में युवती से दुष्कर्म और जबरन धर्मांतरण करवाकर निकाह का मामला आया सामने, पुलिस शुरू की पड़ताल

यूपी (UP) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में मुस्लिम युवक ने नाम बदलकर दलित युवती से दोस्ती कर घर पर बुलाया। इसके बाद चाय में नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। जब वह गर्भवती हो गई तो गर्भपात भी करा दिया। जबरन धर्मांतरण (Conversion) करवा पीड़ित के साथ निकाह कर लिया।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। यूपी (UP) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में मुस्लिम युवक ने नाम बदलकर दलित युवती से दोस्ती कर घर पर बुलाया। इसके बाद चाय में नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। जब वह गर्भवती हो गई तो गर्भपात भी करा दिया। जबरन धर्मांतरण (Conversion) करवा पीड़ित के साथ निकाह कर लिया। आरोपी के परिजनों ने युवती को प्रताड़ित किया। सुशांत गोल्फ सिटी थाने (Sushant Golf City Police Station) में पीड़िता ने सोमवार को एफआईआर दर्ज कराई है।

पढ़ें :- शारदीय नवरात्रि को लेकर नौतनवा चेयरमैन ने साफ-सफाई का लिया जायजा,दिए आवश्यक निर्देश

बतातें चलें कि यूपी में गाजियाबाद जिले (Ghaziabad District) के बंघल निवासी युवती वर्ष 2009 में फैशन डिजाइनिंग का कोर्स (Fashion Designing Course) करने लखनऊ आई थी। अंसल इलाके में अपने रिश्तेदार के घर पर उसकी मुलाकात सुशांत गोल्फ सिटी (Sushant Golf City) अवध विहार (Awadh Vihar) निवासी आरिफ हुसैन से हुई। आरिफ ने अपना नाम सोनू सिंह और खुद को हाउसिंग कंपनी का निदेशक बताया। आरोपी कंपनी में नौकरी दिलाने के बहाने उससे मिलने लगा। एक दिन अपने किराये के मकान पर बुलाया और नशीली चाय पिलाकर दुष्कर्म किया। अश्लील वीडियो बनाकर उसका शोषण करने लगा। युवती का आरोप है कि गर्भपात कराने के बाद आरोपी ने धर्मांतरण कराकर उनका नाम साहिबा रख दिया। आरोपी ने मां, बहन, दो भाइयों और दोस्तों की मौजूदगी में काजी को बुलाकर निकाह कर लिया।

आरोपी जबरन नमाज व कलमा पढ़वाता था और खिलाता था मांस

युवती का आरोप है कि आरोपी जबरन उसको नमाज व कलमा पढ़वाता था और मांस भी खिलाता था। विरोध पर आरोपी व उसके परिजन मारपीट करते थे। पीड़िता के अनुसार, पूरे घटनाक्रम की खबर का पता चलने पर उनके पिता को दिल का दौरा पड़ा गया। इंस्पेक्टर अंजनी कुमार मिश्रा ने बताया कि आरिफ, उसके दो भाई, बहन, पिता और मां पर केस दर्ज किया गया है।

देह व्यापार का बना रहा था दबाव, आरोपी के भाई ने भी किया दुष्कर्म

पढ़ें :- भगवान की जमीन बेच रहा है शोभिक गोयल : फर्जी दस्तावेजों से हथियाई जमीन , योगी राज में आगरा प्रशासन मौन

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरिफ लगातार उस पर दोस्तों के साथ संबंध बनाने के लिए दबाव बनाता था। कमाई के लिए देह व्यापार में धकेलना चाहता था। इन्कार पर आरोपी और उसके परिजन मारपीट करते थे। आरोप है कि इस दौरान आरोपी के बड़े भाई ने उसके साथ दुष्कर्म भी किया।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...