कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, चौथी बैठक में INDIA गठबंधन के 28 राजनीतिक दलों ने हिस्सा लिया और 28 पार्टी के नेताओं ने अपने-अपने विचार रखे। सभी ने एकजुट होकर गठबंधन को मजबूत करने और लोगों के हित से जुड़े मुद्दों को उठाने पर बात की। आने वाले समय में सभी ने मिलकर 8 से 10 बैठक करने का फैसला भी किया है।
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव से पहले बने विपक्षी गठबंधन इंडिया की आज दिल्ली में अहम बैठक हुई। इस बैठक में सीट शेयरिंग समेत कई मुद्दों पर चर्चा हुई। इंडिया गठबंधन की ये चौथी बैठक थी और इसमें 28 विपक्षी दलों के नेता बैठक में शामिल हुए। सूत्रों की माने तो प्रधानमंत्री चेहरे को लेकर मल्लिकार्जुन खरगे के नाम का प्रस्ताव भी रखा गया, जिसको लेकर ज्यादातर विपक्षी नेताओं ने अपनी सहमति जताई है। कहा जा रहा है कि, ममता बनर्जी ने मल्लिकार्जुन खरगे के नाम का प्रस्ताव रखा है।
वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, चौथी बैठक में INDIA गठबंधन के 28 राजनीतिक दलों ने हिस्सा लिया और 28 पार्टी के नेताओं ने अपने-अपने विचार रखे। सभी ने एकजुट होकर गठबंधन को मजबूत करने और लोगों के हित से जुड़े मुद्दों को उठाने पर बात की। आने वाले समय में सभी ने मिलकर 8 से 10 बैठक करने का फैसला भी किया है, ताकि लोगों तक अपनी बात पहुंचाई जा सके। इसके साथ ही सीएम केजरीवाल ने इस बैठक के बाद कहा, बैठक अच्छी रहा। अब अभियान भी शुरू होंगे और सीट शेयरिंग भी होगी।
बहुत जल्द सीटों का होगा बंटवारा: अखिलेश यादव
इंडिया गठबंधन की बैठक के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि, सभी दल बहुत जल्दी टिकट बांटकर मैदान में जाने के लिए तैयार हैं, बहुत जल्दी सीटें बांटी जाएंगी और हम सब लोग जनता के बीच में दिखाई देंगे। हम बीजेपी को हराएंगे। यूपी में 80 हराएंगे और बीजेपी देश से हट जाएगी।
पीएम चेहरे को लेकर भी हुई चर्चा
इंडिया गठबंधन की बैठक के बाद JMM सांसद महुआ माजी ने एक न्यूज एजेंसी से बातचीत करते हुए अहम बयान दिया है। उन्होंने कहा, सीट शेयरिंग और प्रधानमंत्री के चेहरे को लेकर भी चर्चा हुई है। हालांकि, अभी कोई अंतिम निर्णय नहीं हुआ है।