HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Aadar Jain ने Alekha Advani को समुद्र किनारे रोमांटिक अंदाज में किया प्रपोज, देखें इनसाइड तस्वीरें

Aadar Jain ने Alekha Advani को समुद्र किनारे रोमांटिक अंदाज में किया प्रपोज, देखें इनसाइड तस्वीरें

बॉलीवुड फेमस एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के कजिन आदर जैन (Aadar Jain) हाल ही में तारा सुतारिया के बाद अरखा अडवाणी को डेट करने को लेकर सुर्खियों में थे. आदर ने लंबे समय तक तारा को डेट किया लेकिन उनका रिश्ता नहीं चल सका. इसके बाद फिलहाल वह अरखा अडवाणी (Aadar Jain) से बात कर रहे हैं. ऐसे में आदर ने अपनी गर्लफ्रेंड अर्का को बेहद अच्छा सरप्राइज दिया.

By आराधना शर्मा 
Updated Date

एंटरटेनमेंट : बॉलीवुड फेमस एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के कजिन आदर जैन (Aadar Jain) हाल ही में तारा सुतारिया के बाद अरखा अडवाणी को डेट करने को लेकर सुर्खियों में थे. आदर ने लंबे समय तक तारा को डेट किया लेकिन उनका रिश्ता नहीं चल सका. इसके बाद फिलहाल वह अरखा अडवाणी (Aadar Jain) से बात कर रहे हैं. ऐसे में आदर ने अपनी गर्लफ्रेंड अर्का को बेहद अच्छा सरप्राइज दिया.

पढ़ें :- संजय लीला भंसाली की 'लव एंड वॉर' की रिलीज डेट की हुई घोषणा

आपको बता दें, आदर ने बेहद रोमांटिक अंदाज में समुद्र किनारे उनकी गोद में बैठकर अलखा से शादी करने के लिए कहा और ये फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कर दी. आदर जैन पिछले कुछ समय से रेखा आडवाणी (Rekha Advani) को डेट कर रहे हैं. ऐसे में अब वे अपने रिश्ते को एक नाम देना चाहते हैं. अरदार जल्द ही अलेखा से शादी करने की योजना बना रहा है.

इस ड्रीम प्रपोजल की फोटो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है और ये फोटो दिन-ब-दिन इंटरनेट पर फैल रही है. इन तस्वीरों में एडर अलेखा को समुद्र किनारे प्यार में डूबे देखा जा सकता है. अरदार ने गुलाब के दिल में घुटने टेक दिए और अर्का से उससे शादी करने के लिए कहा। ये पल हम दोनों के लिए बेहद रोमांटिक और खास था.


“मेरा पहला प्यार, मेरा सबसे अच्छा दोस्त, अब मेरा हमेशा के लिए,” ऑड्रे जेन ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें साझा करते हुए फोटो को कैप्शन दिया. आदर की पोस्ट को उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों ने खूब सराहा. कमेंट्स में सभी उन्हें बधाई दे रहे हैं. इसी बीच आधार की बहन करीना कपूर खान के कैप्शन ने सबका ध्यान खींचा. करीना ने खुशी-खुशी अपनी होने वाली भाभी को लिखा, ‘मेहंदी के बाद इसे रख लेना…डोलियों से सजाकर रखना.’ इस पोस्ट पर रिद्धिमा कपूर, महीप कपूर, अंशुला कपूर, करिश्मा कपूर और शनाया कपूर ने खूब प्यार दिखाया. वहीं कई यूजर्स ने सवाल पूछा कि अगर अलेखा उनका पहला प्यार है तो तारा सुतारिया क्या हैं?

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...