HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बिज़नेस
  3. Adani Group Vizhinjam Port Expansion : विझिंजम पोर्ट का विस्तार करेगा अदाणी ग्रुप , केरल सरकार ने बढ़ाया एग्रीमेंट

Adani Group Vizhinjam Port Expansion : विझिंजम पोर्ट का विस्तार करेगा अदाणी ग्रुप , केरल सरकार ने बढ़ाया एग्रीमेंट

केरल सरकार ने विझिंजम पोर्ट के विस्तार के लिए अदाणी ग्रुप के साथ एग्रीमेंट को 5-साल के लिए बढ़ा दिया है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Adani Group Vizhinjam Port Expansion : केरल सरकार ने विझिंजम पोर्ट के विस्तार के लिए अदाणी ग्रुप के साथ एग्रीमेंट को 5-साल के लिए बढ़ा दिया है। खबरों के अनुसार, केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने गुरुवार को राज्य सरकार और अडानी विझिनजाम पोर्ट प्राइवेट लिमिटेड के बीच एक पूरक रियायत समझौते पर हस्ताक्षर करने की घोषणा की, जिससे अंतरराष्ट्रीय बंदरगाह के भविष्य के विकास को सुनिश्चित किया जा सके, जिसका पहला चरण अब अगले महीने चालू होने वाला है। मुख्यमंत्री विजयन ने कहा, “पोर्ट के दूसरे-तीसरे फेज़ के लिए ₹10,000 करोड़ निवेश किए जाएंगे… यह 2028 तक पूरा होगा।”

पढ़ें :- नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कल पहली बार उतरेगा विमान,15 दिसंबर तक जारी रहेगी ट्रायल प्रक्रिया

समुद्री बुनियादी ढांचे में एक परिवर्तनकारी कदम के रूप में परिकल्पित इस परियोजना से बंदरगाह की क्षमता 30 लाख बीस-फुट समतुल्य इकाइयों (टीईयू) तक बढ़ जाएगी।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...