Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. फिल्म रिलीज से पहले तिरुमाला मंदिर पहुंची अदिति गोवित्रिकर

फिल्म रिलीज से पहले तिरुमाला मंदिर पहुंची अदिति गोवित्रिकर

By आराधना शर्मा 
Updated Date

तिरुपति : अभिनेत्री अदिति गोवित्रिकर (Aditi Govitrikar) ने शुक्रवार सुबह आंध्र प्रदेश के तिरुपति के तिरुमाला शहर में भगवान वेंकटेश्वर के मंदिर में पूजा-अर्चना की। पवित्र दर्शन के लिए उन्होंने सफेद रंग का एथनिक सूट पहना था। इससे पहले सुबह अभिनेता विश्वक सेन को भी तिरुमाला मंदिर में आशीर्वाद लेते देखा गया।

पढ़ें :- संदीप रेड्डी वांगा ने अपनी फिल्म स्पिरिट को लेकर किया बड़ा खुलासा, बताया कब होगी रिलीज, अभिनेता प्रभास दिखेंगे लीड रोल में

पूजा करने के बाद उन्होंने मीडिया से बात की और बताया कि इस साल भगवान वेंकटेश्वर मंदिर में यह उनकी तीसरी यात्रा है। हाल ही में अभिनेता वरुण तेज कोनिडेला ने भी तिरुपति बालाजी मंदिर का दौरा किया और भगवान बालाजी का दिव्य आशीर्वाद लिया।

इस बीच, वर्क फ्रंट की बात करें तो वरुण हाल ही में फिल्म ‘मटका’ में नजर आए थे। फिल्म में नोरा फतेही और मीनाक्षी चौधरी भी हैं, साथ ही नवीन चंद्रा, सलोनी, अजय घोष, कन्नड़ किशोर, रवींद्र विजय और पी रविशंकर जैसे मजबूत सहायक कलाकार भी हैं।

यह करुणा कुमार द्वारा निर्देशित और विजेंद्र रेड्डी तेगला और रजनी थल्लूरी द्वारा व्यारा एंटरटेनमेंट्स और एसआरटी एंटरटेनमेंट्स के बैनर तले निर्मित है।

 

पढ़ें :- पद्म श्री पुरस्कार विजेता शंकर महादेवन ने अपना गूंगुनालो ऐप किया लांच, सिंगर अब आसानी से इस पर बना सकते है अपना भविष्य
Advertisement