HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. तीन अलग अलग हमलों से दहला अफगानिस्तान, आठ लोगों की मौत

तीन अलग अलग हमलों से दहला अफगानिस्तान, आठ लोगों की मौत

By शिव मौर्या 
Updated Date

काबुल। अफगानिस्तान में तीन अलग अलग जगहों पर बम विस्फोट हुआ है। हमले में चार सरकारी कर्मचारियों और चार पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है। अफगानिस्तान में ऐसी घटनाएं होती रहती है। लेकिन जब से अमेरिका और अफगानिस्तान के बीच अफगानिस्तान से अमेरिका के सैनिकों को वापस बुलाने के लिए एक समझौतें पर अफगानिस्तान ने हस्ताक्षर किया है। तब से देश में हिंसा की घटनाओं में वृद्धि हो गयी है।

पढ़ें :- कंजर्वेटिव पार्टी सांसद प्रीति पटेल ने की मांग, कहा- चीन को राष्ट्रीय सुरक्षा जोखिम सूची में शामिल करे सरकार

फिलहाल किसी ने इन हमलों की जिम्मेदारी नहीं ली है। वहीं, काबुल के पुलिस प्रमुख के प्रवक्ता एफ फरमराज ने बताया कि राजधानी के बाग ए दाउद इलाके में कुछ बंदूकधारियों के हमले में ग्रामीण विकास मंत्रालय के चार कर्मचारी मारे गए। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि काबुल में ही एक अन्य जगह पर कार पर लगाए गए स्टिकी बम में विस्फोट से एक सरकारी कर्मचारी घायल हो गया।

इसके बाद प्रांतीय गवर्नर वाहिद कताली ने जानकारी दी कि हेरात प्रांत के जेंदा जान जिले में एक विस्फोट हुआ, जिसमें पुलिस का एक वाहन सड़क किनारे लगाए गए बम की चपेट में आ गया। इस विस्फोट में चार पुलिसकर्मियों की मौत हो गई जबकि एक घायल हो गया।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...