नए आईटी नियमों को लेकर केंद्र और ट्विटर के बीच बीते कई दिनों टकराव चल रहा है। शिकायत अधिकारी की नियुक्ति को लेकर कई सवाल उठ रहे थे। वहीं, इस बीच ट्विटर ने विनय प्रकाश को भारत के लिए कंपनी का निवासी शिकायत अधिकारी नियुक्त किया है। साथ ही विभिन्न मामलों में ट्विटर खातों के खिलाफ की गई कार्रवाई पर एक मासिक रिपोर्ट भी रखी है।
नई दिल्ली। नए आईटी नियमों को लेकर केंद्र और ट्विटर के बीच बीते कई दिनों टकराव चल रहा है। शिकायत अधिकारी की नियुक्ति को लेकर कई सवाल उठ रहे थे। वहीं, इस बीच ट्विटर ने विनय प्रकाश को भारत के लिए कंपनी का निवासी शिकायत अधिकारी नियुक्त किया है। साथ ही विभिन्न मामलों में ट्विटर खातों के खिलाफ की गई कार्रवाई पर एक मासिक रिपोर्ट भी रखी है।
कंपनी की वेबसाइट पर यह जानकारी दी गई है। बता दें कि, इससे पहले दिल्ली हाईकोर्ट में गुरुवार को कंपनी ने कहा था कि नए आईटी नियमों के तहत शिकात अधिकरी (रेजीडेंस ग्रीवेंस ऑफिसर) की नियुक्ति प्रक्रिया में है और 11 जुलाई को या उससे पहले ऐसा करने की उम्मीद करता है।
बता दें कि, ट्विटर के भारत में करीब 1.75 करोड़ प्रयोगकर्ता हैं। नए सोशल मीडिया नियमों को लेकर ट्विटर का भारत सरकार के साथ विवाद चल रहा है। ट्विटर ने भारत में मध्यवर्ती के रूप में अपना कानूनी कवच गंवा दिया है। अब वह प्रयोगकर्ताओं द्वारा किसी तरह की गैरकानूनी सामग्री डालने के लिए जिम्मेदार होगी।
इससे पहले ट्विटर ने आठ जुलाई को दिल्ली उच्च न्यायालय को सूचित किया था कि उसने अंतरिम मुख्य अनुपालन अधिकारी नियुक्त किया है, जो भारत का निवासी है। इसके अलावा कंपनी ने नए आईटी नियमों के तहत आठ सप्ताह में नियमित पदों को भरने की भी प्रतिबद्धता जताई थी।