Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ब्‍यूटी
  3. Benefits of applying glycerin to hair: शैंपू करने के बाद कंडीशनर की जगह ऐसे लगाएं ग्लिसरीन, सिल्की और स्मूद बाल देख हैरान रह जाएंगी आप

Benefits of applying glycerin to hair: शैंपू करने के बाद कंडीशनर की जगह ऐसे लगाएं ग्लिसरीन, सिल्की और स्मूद बाल देख हैरान रह जाएंगी आप

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Benefits of applying glycerin to hair: ग्लिसरीन स्किन के लिए बेहद फायदेमंद होती है। अधिकतर लोग इसका इस्तेमाल सर्दियों में स्किन पर करते है। ग्लिसरीन स्किन को मॉइस्चराइज करने के साथ साथ ग्लोईंग नजर आती है। पर क्या आप जानते है बालों को सिल्की और शाइनी बनाने के लिए शैंपू के बाद ग्लिसरीन का इस्तेमाल कर सकती है।

पढ़ें :- Winter Skincare Tips : सर्दियों में रूखी त्वचा के लिए अपनाएं ये आसान स्किन केयर टिप्स,पूरे सीजन हेल्दी ग्लो भी बनाए रखेंगे

जिससे बालों में नेचुरल मॉइस्चराज करता है और अगली बार बालों में शैंपू करने तक बिल्कुल सिल्की और स्मूद बने रहते है। जिस तरह ग्लिसरीन स्किन पर मॉइस्चर लॉक करताहै। उसी तरह बालों में भी मॉइस्चर ल़ॉक करने के लिए ग्लिसरीन अच्छा ऑप्शन है।

ग्लिसरीन नेचुरल हुमेक्टेंट है जो हवा से मॉइस्चराजर अट्रैक्ट कर सरफेस पर लॉक करता है। स्किन की तरह बालों पर भी इसे लगासकते है. जिससे बाल सॉफ्ट और सिल्की रहेंगे। चमक भी आएघी।

बालों में ग्लिसरीन लगाने का सही तरीका

बालों में ग्लिसरीन लगाने के लिए सही तरीका मालूम होना बेहद जरुरी है। बालों पर डायरेक्ट ग्लिसरीन लगाने से बचें। ऐसा करने से बाल चिपचिपे हो सकते है। और टूटने लगेंगे। इसलिए ग्लिसरीन बालों पर लगाने के लिए सबसे पहले तीस मिली ग्लिसरीन किसी एक लीटर वाली बोतल में भर लें। इसमें करीब दो से तीन चम्मच कंडीशनर मिला लें। इन तीनों चीजों को अच्छी तरह से मिक्स करें और मग में पलट लें। शैंपू के बाद इस तैयार ग्लिसरीन वाले मिक्चर से बालों को धो लें। करीबपांत मिनट के लिए छोड़ दें। फिर साफ पानी से धो लें। ये कंडीशनर बालों को सिल्की और स्मूद फिनिश देगा।

पढ़ें :- Cyclone in Sri Lanka :  श्रीलंका में चक्रवात Ditwah का कहर , रेस्क्यू टीमें लगातार राहत और बचाव कार्यों में जुटी
Advertisement