ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) में सेना जवानों ने अपने साहस, शौर्य एवं पराक्रम का परिचय देते हुए पाकिस्तान (Pakistan) और पीओके (POK) में आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूत करने का काम किया। इसको लेकर बीजेपी (BJP) जहां देश में तिरंगा यात्रा निकाली जा रहा है। वहीं कांग्रेस (Congress) लगातार बीजेपी (BJP) पर आक्रामक रूप अख्तियार किए हुए है।
वाराणसी। ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) में सेना जवानों ने अपने साहस, शौर्य एवं पराक्रम का परिचय देते हुए पाकिस्तान (Pakistan) और पीओके (POK) में आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूत करने का काम किया। इसको लेकर बीजेपी (BJP) जहां देश में तिरंगा यात्रा निकाली जा रहा है। वहीं कांग्रेस (Congress) लगातार बीजेपी (BJP) पर आक्रामक रूप अख्तियार किए हुए है।
काशी की धरती से प्रेसवार्ता करके आज ट्रम्प के आगे सरेंडर करने वाले नरेंदर से 5 सवाल पूछा। अगर वो इसमें से किसी का जवाब दे सकें तो सामने आएं!
प्रधानमंत्री जी!
1 :- आप अपनी फ़ोटो लगाकर आपरेशन सिंदूर की मार्केटिंग कर रहे हैं। आखिर क्यों?
2 :- आपकी पार्टी के नेताओं ने सेना पर व… pic.twitter.com/3DthZ2o5DE
पढ़ें :- सुसाइड नोट लिख विवाहिता ने मौत को लगाया गले, पति से कहा-आप मुझे समझ नहीं पाए, दूसरी शादी कर लेना और खुश रहना
— Ajay Rai🇮🇳 (@kashikirai) May 26, 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) का एक पोस्टर ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) को लेकर जारी किया गया है। इसमें उनको भारतीय सेना के जवान के रूप में दिखाया गया है। इसको लेकर कांग्रेस ने सवाल खड़ा किया है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय (Congress State President Ajay Rai) ने पीएम मोदी पर कटाक्ष करते हुए पूछा है कि जिसकी मांग में सिंदूर भर कर लाएं है उसकी रक्षा नहीं कर पा रहे है, सुहागिन महिलाएं सवाल कर रही हैं।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय (Congress State President Ajay Rai) ने वाराणसी के चेतगंज में अपने आवास पर सोमवार को मीडिया से वार्ता में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) पर उनकी पत्नी जशोदाबेन (Wife Jashodaben) को लेकर कटाक्ष किया। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) कहते हैं कि उनकी रगों में खून नहीं सिंदूर बह रहा है। जबकि महिलाएं उनसे जानना चाहती हैं जिसकी मांग में सिंदूर डाल कर लाएं उसकी रक्षा नहीं कर पाए। जशोदाबेन को लाएं।
उन्होंने आगे कहा कि सुहागिन महिलाएं जानना चाहती है कि आपकी रगों में सिंदूर बह रहा है। लेकिन, जिसकी मांग में सिंदूर भरा है वो आपके साथ कब कंधे से कंधा मिला कर चलेगी। आपके साथ कब रहेंगी। यह महिलाएं जानना चाहती हैं।
अजय राय (Ajay Rai) ने ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) को लेकर भारत सरकार के तरफ से जारी किए पोस्टर को लेकर सवाल किया कि इसमें ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) की नेतृत्व करने वाले हमारे जवान कर्नल सोफिया कुरैशी, व्योमिका सिंह, जल, थल, वायु सेना के जवानों को होना चाहिए था। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defence Minister Rajnath Singh) तो सिर्फ नींबू मिर्च बांधने के लिए हैं।
गोंडा जिलाध्यक्ष और भाजपा महिला नेता के आलिंगन वाले वीडियो पर अजय राय (Ajay Rai) ने कहा कि बीजेपी का नारा है बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ, लेकिन, हकीकत में बेटी को बीजेपी के लोगों से बचाना है। आप उठा कर देख लीजिए कि भाजपा के उन्नाव के एमएलए कुलदीप सिंह सेंगर (MLA Kuldeep Singh Sengar) के खिलाफ हम लोगों ने मोर्चा खोला तो उनको दुष्कर्म के केस में आजीवन कारावास की सजा हुई है।
मंदसौर की घटना को देखिए, सड़क पर खड़े होकर जिस तरह से वीभत्स वीडियो सामने आया है, उसका हम लोग वर्णन नहीं कर सकते। उन्होंने बलिया के नेता बब्बन सिंह चौहान का भी जिक्र किया कि महिला के साथ किस तरह की हरकत कर रहे थे सभी ने देखा। यह लोग महिला विरोधी है।
अलीगढ़ की घटना सत्ता पोषित गुंडों और उनकी नफरती विचारधारा का दुष्परिणाम है। ‘रामराज्य’ व ‘सुशासन’ जैसे लच्छेदार शब्दों के सहारे खोखला शासन चलाने वाले इन बेरहमों ने देश-प्रदेश से भाईचारे को खत्म कर दिया है। ऐसा घोर कुकृत्य करने वाले अपराधियों को कठोर से कठोर दंड मिलना चाहिए।