हिन्दू लड़कियों के दुष्कर्म की कहानी दिखाने वाली फिल्म ‘Ajmer 92’ का ट्रेलर आ गया है। ‘रिलायंस इंटरटेनमेंट’ के बैनर तले इस फिल्म का निर्माण हुआ है। ट्रेलर के आरम्भ में ही एक दृश्य है, जिसमें वक वृद्ध अपनी होने वाली बहू की तस्वीर 2 लड़कों को देता है तथा पता लगाने के लिए बोलता है कि कहीं उसका रेप तो नहीं हुआ है।
Ajmer 92 Trailer release: अजमेर में 90 के दशक में बड़े स्तर पर हुए हिन्दू लड़कियों के दुष्कर्म की कहानी दिखाने वाली फिल्म ‘Ajmer 92’ का ट्रेलर आ गया है। ‘रिलायंस इंटरटेनमेंट’ के बैनर तले इस फिल्म का निर्माण हुआ है। ट्रेलर के आरम्भ में ही एक दृश्य है, जिसमें वक वृद्ध अपनी होने वाली बहू की तस्वीर 2 लड़कों को देता है तथा पता लगाने के लिए बोलता है कि कहीं उसका रेप तो नहीं हुआ है।
बता दें कि उस वक़्त अजमेर में ऐसी स्थिति थी कि वहाँ की लड़कियों के रिश्ते भी नहीं हो पाते थे। फिल्म 21 जुलाई को रिलीज होगी। फिर ट्रेलर में आगे एक शख्स बोलता है कि लोग केवल उतना जानते हैं जितना उन्होंने पढ़ा-सुना है, मगर असल में अजमेर में 1992 में क्या हुआ था, ये हकीकत मैं आपको बताता हूँ। अख़बार में एक खबर दिखाई गई है, जिसमें लिखा है – “लड़कियों ने किया शहर को गंदा।”
एक व्यक्ति बोलता है कि ये पत्रकार लोगों को जरा भी अक्ल नहीं है कि कैसी फोटो छापनी चाहिए और कैसी नहीं। फिर एक लड़की पेड़ पर फाँसी के फंदे से झूलती हुई नजर आती है। पुलिस अफसर कहता है कि लड़की गर्भवती थी, इसका मतलब है कि वो अपनी मर्जी से गई तथा उसके साथ जोर-जबरदस्ती नहीं हुई।