आकांक्षा दुबे मर्डर केस में मुख्य आरोपी सिंगर समर सिंह (Singer Samar Singh) जेल से रिहा हो गए हैं. सिंगर को 7 महीने बाद जेल से रिहा हुए हैं. रिहाई के बाद जेल के बाहर उनके फैंस ने उनका वेलकम किया. इस दौरान समर सिंह मुंह छुपाते दिखे.
Akanksha Dubey Murder Case: आकांक्षा दुबे मर्डर केस में मुख्य आरोपी सिंगर समर सिंह (Singer Samar Singh) जेल से रिहा हो गए हैं. सिंगर को 7 महीने बाद जेल से रिहा हुए हैं. रिहाई के बाद जेल के बाहर उनके फैंस ने उनका वेलकम किया. इस दौरान समर सिंह मुंह छुपाते दिखे.
बता दें कि पिछले दिनों ही हाईकोर्ट ने समर सिंह (Singer Samar Singh) की जमानत याचिका पर मुहर लगाई थी. आकांक्षा दुबे के सुसाइड मामले में समर सिंह मुख्य आरोपी थे. एक्ट्रेस 26 मार्च को होटल के कमरे में मृत पाई गई थीं. जिसके बाद पुलिस ने समर सिंह को 6 अप्रैल को गाजियाबाद से गिरफ्तार किया था.
आकांक्षा दुबे की आत्महत्या के बाद उनकी मां मधु दुबे समर सिंह और उनके भाई संजय सिंह (Sanjay Singh) पर अपनी बेटी की हत्या की मौत का आरोप लगाया था. उन्होंने बताया था कि संजय सिंह ने पहले ही आकांक्षा को जान से मारने की धमकी दी थी. इस मामले में आकांक्षा की मां ने यूपी सरकार से समर सिंह (Samar Singh) को फांसी देने की मांग भी की थी.