समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर जोरदार निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि, बुलडोजर भाजपा के अहंकार और क्रूरता का प्रतीक बन गया है। इससे पहले भी उन्होंने बुलडोजर की कार्रवाई को लेकर सरकार को घेरा था। इस बीच उन्होंने वाराणसी में दशाश्वमेध घाट के समीप गुमटियों को हटाए जाने का विरोध किया है।
लखनऊ। समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने भाजपा सरकार (BJP government) पर जोरदार निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि, बुलडोजर भाजपा (BJP) के अहंकार और क्रूरता का प्रतीक बन गया है। इससे पहले भी उन्होंने बुलडोजर की कार्रवाई को लेकर सरकार को घेरा था। इस बीच उन्होंने वाराणसी में दशाश्वमेध घाट के समीप गुमटियों को हटाए जाने का विरोध किया है। इसको लेकर उन्होंने सरकार पर निशाना साधा है।
वाराणसी के दशाश्वमेध घाट के समीप ऐतिहासिक चितरंजन पार्क के किनारे की गुमटियों को बुलडोज़र से रौंदकर लोगों की आजीविका छीननेवाली भाजपा सरकार को अब वाराणसी विकास प्राधिकरण का नाम बदलकर ‘वाराणसी विनाश अनाधिकरण’ कर देना चाहिए।
बुलडोज़र भाजपा के अहंकार और क्रूरता का प्रतीक बन गया है।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) March 17, 2023
अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने ट्वीट कर लिखा है कि, ‘वाराणसी के दशाश्वमेध घाट के समीप ऐतिहासिक चितरंजन पार्क के किनारे की गुमटियों को बुलडोज़र से रौंदकर लोगों की आजीविका छीननेवाली भाजपा सरकार को अब वाराणसी विकास प्राधिकरण का नाम बदलकर ‘वाराणसी विनाश अनाधिकरण’ कर देना चाहिए। बुलडोज़र भाजपा के अहंकार और क्रूरता का प्रतीक बन गया है।’