HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. जीवन मंत्रा
  3. Alert- अगर आप भी गर्मियों में पीते हैं मटके का पानी , तो हो जायें सावधान

Alert- अगर आप भी गर्मियों में पीते हैं मटके का पानी , तो हो जायें सावधान

भारत में मटके का कांसेप्ट बहुत पहले से है जब फ्रिज नहीं हुआ करती थी तब लोग मिट्टी के मटकों में पानी ठंडा रखते थे साथ ही उसका स्वाद भी बढ़ जाता है आज भी गांव के लोग जो फ्रिज खरीदने में सक्षम नहीं होते है वो आज ठंडा पानी पीने के लिए मटके का ही प्रयोग करते है भारत के लोग हर चीज ऑथेंटिक करना पसंद करते हैं इसलिए कई घरों में फ्रिज होने के बाद भी वो मटके का ही प्रयोग करते है। लेकिन आपको काफी सावधान होने कि जरूरत है अगर आप भी गर्मियों में मटके का पानी पीते हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। भारत में मटके का कांसेप्ट बहुत पहले से है जब फ्रिज नहीं हुआ करती थी तब लोग मिट्टी के मटकों में पानी ठंडा रखते थे साथ ही उसका स्वाद भी बढ़ जाता है आज भी गांव के लोग जो फ्रिज खरीदने में सक्षम नहीं होते है वो आज ठंडा पानी पीने के लिए मटके का ही प्रयोग करते है भारत के लोग हर चीज ऑथेंटिक करना पसंद करते हैं इसलिए कई घरों में फ्रिज होने के बाद भी वो मटके का ही प्रयोग करते है।
लेकिन आपको काफी सावधान होने कि जरूरत है अगर आप भी गर्मियों में मटके का पानी पीते हैं।

पढ़ें :- लोहे की कढ़ाई में इन चीजों को पकाने से शरीर को होते है कई नुकसान

पढ़ें :- What are antioxidants: शरीर के लिए बेहद जरुरी होता है एंटीऑक्सीडेंट, जानें कितने होते हैं इसके प्रकार

सोशल मीडिया पर एक ऐसी वीडियो सामने आई जो सिर्फ मटके के पानी पीने वालों के लिए है मिट्टी के घड़े का पानी पीने से पहले आपको काफी ध्यान रखने कि जरूरत है वरना आपको दिकत्तों का सामना करना पड़ सकता है।

आपको बता दें मटके के पानी से जुड़ा एक वीडियो जो तेजी से वायरल हो रहा है , वीडियो में मटके के पानी को पीने से पहले लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई हम ज्यादातर मटके में पानी भरकर छोड़ देते हैं सिर्फ गिलास में पानी भरकर पानी पी लेते हैं मटके के अंदर पानी का क्या हाल है, ये हम चेक ही नहीं करते लेकिन ये आपके हेल्थ के लिए मुसीबत पैदा कर सकता है इसीलिए वायरल वीडियो में बताया गया कि मटके का पानी हमें कैसे पीना चाहिए? हमें मटके का पानी हर दो दिन में बदलकर मटके को अच्छे से धूल लेना चाहिए और अगर आप हम ऐसा नहीं करते हैं तो पानी में कीड़े हो जाते हैं भले ही आप मटके को ढंककर रखते हो या फिर हैंडल से पानी निकालते हो, लेकिन इसके बाद भी पानी में कीड़े हो जाते हैं घड़े को हमेशा अंदर से धोना चाहिए साथ ही पानी को हर दो दिन में चेंज करना चाहिए। अगर आप ये वीडियो देखेंगे तो दंग रह जायेंगे।

इंस्टग्राम पर एक वीडियो में शख्स ने दिखाया कि दो दिन में मटके के पानी का क्या हाल हो जाता है जब पानी को दूसरे बर्तन में पलटा तो उसके अंदर छोटे-छोटे कीड़े मटके के टेल में तैरते नजर आए हम अक्सर मटकों को कई-कई दिनों तक नहीं धुलते है जिसकी वजह से इसके नीचे कीड़े हो जाते है ऐसे में शख्स ने बताया कि हर दो दिन में आपको मटके के पानी को नीचे से बदलना चाहिए ,जिसने भी ये वीडियो देखा वह दंग रह गया। कई लोगों ने वायरल वीडियो के नीचे कमेंट किया की वो कई दिनों तक मटके को नहीं धोते ,लेकिन अब वो ऐसा लापरवाही नहीं करेंगे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...