बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) सोशल मीडिया के जरिए हमेश फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं। अब हाल ही में आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन फोटोज में आलिया भट्ट अपनी ननद करीना कपूर के साथ क्वालिटी टाइम बिताती नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों में आलिया और करीना बेहद ही क्यूट लग रही हैं।
मुंबई : बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) सोशल मीडिया के जरिए हमेश फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं। अब हाल ही में आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन फोटोज में आलिया भट्ट अपनी ननद करीना कपूर के साथ क्वालिटी टाइम बिताती नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों में आलिया और करीना बेहद ही क्यूट लग रही हैं।
इन तस्वीरों में जहां आलिया भट्ट ने पिंक कलर का आउटफिट पहना है, जिसमें वह बहुत प्यारी रही हैं। वहीं करीना कपूर व्हाइट कलर के आउटफिट में किसी अप्सरा से कम नहीं लग रहीं। आलिया भट्ट ने करीना के साथ तीन तस्वीरें शेयर की हैं।
पहली फोटो में आलिया भट्ट (Alia Bhatt) जहां खुद को आइने में निहार रही हैं तो वहीं करीना कपूर कैमरे में पोज दे रही हैं। दूसरी तस्वीर में ननद- भाभी की ये जोड़ी अलग-अलग मिरर में एक साथ पोज देती नजर आ रही हैं। तीसरे फोटो में जहां करीना कपूर अपना फेमस सिग्नेचर स्टेप पाउट कर रही हैं तो वहीं आलिया अपनी क्यूट सी स्माइल से फैंस का दिल जीत रही हैं।
इन तीनों तस्वीरों को शेयर करते हुए आलिया भट्ट ने कैप्शन में लिखा, “क्या यह और बेहतर हो सकता है। पी.एस- क्या कोई हमें एक साथ फिल्म में कास्ट कर सकता है, हालांकि हम अपना अधिकांश समय सेट पर विचार-विमर्श करने में बिता सकते हैं।”
पढ़ें :- बॉलीवुड के शोमैन की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी से पहले PM मोदी से मिलने दिल्ली पहुंचा कपूर खानदान
View this post on Instagram
करीना कपूर (Kareena Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की इन तस्वीरों पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक्टर अर्जुन कपूर ने इन तस्वीरों पर कमेंट करते हुए लिखा, “पू स्क्वेयर” तो वहीं फिल्ममेकर करण जौहर ने आलिया की बात का जवाब देते हुए लिखा, “हमें इस कास्ट के साथ एक फिल्म करने की जरूरत है।”