HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. स्वच्छता अभियान के तहत श्रमदान करते हुए दिखे पीएम मोदी, अंकित बैयनपुरिया भी दिखे साथ

स्वच्छता अभियान के तहत श्रमदान करते हुए दिखे पीएम मोदी, अंकित बैयनपुरिया भी दिखे साथ

पीएम मोदी ने एक्स पर जो वीडियो शेयर किया है उसमें वो अंकित से बातचीत करने के साथ स्वच्छता के लिए श्रमदान करते हुए दिख रहे हैं। इस वीडियो में पीएम मोदी अंकित से पूछते हैं,फिटनेस के लिए आप इतनी मेहनत करते हैं। उसमें ये स्वच्छता अभियान कैसे मदद करेगा?

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। गांधी जयंती से एक दिन पहले केंद्र सरकार देशभर में स्वच्छता अभियान चला रही है। पीएम मोदी ने देशवासियों से इस अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की। इस बीच पीएम मोदी ने एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो स्वच्छता अभियान के तहत श्रमदान करते हुए दिख रहे हैं। इस दौरान उनके साथ अंकित बैयनपुरिया भी हैं। दरअसल, अंकित बैयनपुरिया इन दिनों चर्चा में हैं।

पढ़ें :- BJP आदिवासी मुख्यमंत्री को हटाकर और सत्ता आना चाहती है, ताकि जल,जंगल, जमीन लूटकर अमीरों को बांट सके : मल्लिकार्जुन खरगे

पीएम मोदी ने एक्स पर जो वीडियो शेयर किया है उसमें वो अंकित से बातचीत करने के साथ स्वच्छता के लिए श्रमदान करते हुए दिख रहे हैं। इस वीडियो में पीएम मोदी अंकित से पूछते हैं,फिटनेस के लिए आप इतनी मेहनत करते हैं। उसमें ये स्वच्छता अभियान कैसे मदद करेगा? इस पर अंकित जवाब देते हुए कहते हैं कि, वातावरण को स्वच्छ रखना हमारा कर्तव्य है। अगर वातावरण स्वच्छ रहेगा, तभी हम स्वस्थ रहेंगे।

पढ़ें :- सुप्रीम कोर्ट का निजी संपत्तियों के अधिग्रहण को लेकर बड़ा फैसला, कहा- सरकार इन्हें नहीं ले सकती

इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा, आज, जब देश स्वच्छता पर ध्यान केंद्रित कर रहा है, अंकित बैयनपुरिया और मैंने भी वही किया। केवल स्वच्छता के अलावा, हमने इसमें फिटनेस और खुशहाली को भी शामिल किया है। यह सब स्वच्छ और स्वस्थ भारत की भावना के बारे में है। गौरतलब है कि, पीएम मोदी ने 2014 में दो अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की थी। इस अभियान के तहत लोगों से अपने आस-पास की जगहों को साफ रखने को कहा था।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...