Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ब्‍यूटी
  3. फिटकरी और नारियल का तेल सर्दियों के मौसम चेहरे के लिए होता है रामबाण

फिटकरी और नारियल का तेल सर्दियों के मौसम चेहरे के लिए होता है रामबाण

By प्रिया सिंह 
Updated Date

सर्दी के मौसम में अक्सर लोग अपने स्किन को लेकर काफी चिंतित रहते हैं इन दिनों स्किन का ख्याल रखना बेहद जरूरी होता है हम आपको बताएंगे कुछ घरेलू नुक्से के बारे में जिसके माध्यम से आप अपने स्किन को सही से रख सकेंगे|

पढ़ें :- Side effects of Bun: हमेशा बालों में जुड़ा बांधे रहने की आदत की वजह से आपको हो सकती हैं ये दिक्कतें

नारियल तेल- फिटकरी

दरअसल, फिटकरी त्वचा और बालों को हेल्दी रखने में फायदेमंद है। औषधीय गुणों से भरपूर फिटकरी कई समस्याओं का रामबाण इलाज है। इसमें कई सारे पोषक तत्व पाए जाते हैं | जो हमारे त्वचा के लिए काफी लाभकारी होता है|

इस तरह तैयार करें फिटकरी-नारियर तेल का नुस्खा

सबसे पहले 50ml नारियल तेल को अच्छे से गर्म करें।

पढ़ें :- How to do nail extensions at home: अब पार्लर में हजारों खर्च करने की जरुरत नहीं, घर में ऐसे करें नेल एक्सटेंशन

छोटा चम्मच फिटकरी पाउडर डालें।

फिर इस तेल को अच्ची तरह से ठंडा कर लेना है।

इस मिश्रण को आप त्वचा और बाल दोनों पर लगा सकते हैं।

इससे फेस की मालिश करें और आधे घंटे के लिए छोड़ दें।

हफ्ते में 2-3 बार इसका प्रयोग कर सकते हैं।

पढ़ें :- benefits of applying potato juice: स्किन के लिए बेहद फायदेमंद होता है आलू, रस लगाने से टैनिंग से मिलता है छुटकारा

 

1. चेहरे पर नारियल तेल-फिटकरी लगाने के फायदे

अगर आप अपनी चेहरे को निखारना चाहते हैं यो घरेलू नुस्खा आपके लिए फायदेमंद है। यह चेहरे के दाग धब्बों को दूर करता है अगर आपके चेहरे पर कील मुंहासे जैसी समस्या है तुझे के लिए रामबाण का इलाज करेगा|

Advertisement