अमेरिका ने एक बार फिर चीन पर गंभीर आरोप लगाया है। अमेरिकी इंटेलिजेंस की एक रिपोर्ट में दावा है कि चीन पर 2019 से क्यूबा के एक गुप्त ठिकाने से अमेरिका की जासूसी का आरोप लगाया है।
नई दिल्ली। अमेरिका (US) ने एक बार फिर चीन (China) पर गंभीर आरोप लगाया है। अमेरिकी इंटेलिजेंस (US intelligence) की एक रिपोर्ट में चीन पर 2019 से क्यूबा के एक गुप्त ठिकाने से अमेरिका की जासूसी (Espionage) का आरोप लगाया गया है। जिसके बाद अमेरिकी रक्षा विशेषज्ञ चीन की नीयत पर सवाल खड़ा कर रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिकी सरकार ने क्यूबा (Cuba) में चीनी जासूसी केंद्र (Chinese Spy Center) होने का दावा करते हुए कहा है कि क्यूबा उन ठिकानों में से एक है जिसे चीन ने स्थापित किया है। वह दुनियाभर की खुफिया जानकारी हासिल करने और अपनी सैन्य ताकत बढ़ाने में जुटा है। दूसरी तरफ चीन ने अमेरिका के दावों को झूठा बताया है। इससे पहले अमेरिका ने कई देशों में गुप्त तरीके से चीनी पुलिस स्टेशन चलाये जाने का दावा किया था।