HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. America : नेवादा विश्वविद्यालय में गोली मारकर तीन लोगों की हत्या, हमलावर भी मिला मृत

America : नेवादा विश्वविद्यालय में गोली मारकर तीन लोगों की हत्या, हमलावर भी मिला मृत

अमेरिका के लास वेगास स्थित नेवादा विश्वविद्यालय परिसर में उस समय एक बड़ी घटना हो गई जब एक हमलावर ने गोली मारकर तीन लोगों की हत्या कर दी।

By अनूप कुमार 
Updated Date

America : अमेरिका के लास वेगास स्थित नेवादा विश्वविद्यालय परिसर में उस समय एक बड़ी घटना हो गई जब एक हमलावर ने गोली मारकर तीन लोगों की हत्या कर दी। जबकि चौथा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है। पुलिस ने बताया कि संदिग्ध हमलावर भी मृत पाया गया। खबरों के अनुसार, पुलिस ने बताया कि विश्व प्रसिद्ध ‘लास वेगास स्ट्रिप’ से कुछ ही मील दूर हुए इस हमले के बाद बुधवार सुबह भारी संख्या में पुलिस बल विश्वविद्यालय परिसर पहुंचा। उसने बताया कि हमले के वक्त छात्रों ने खुद को कक्षाओं में बंद कर लिया था।

पढ़ें :- पाकिस्तान के बैलिस्टिक मिसाइल प्रोग्राम पर अमेरिका ने कसा शिकंजा, 4 कंपनियों को किया बैन

पुलिस ने हमलावर की पहचान उजागर नहीं की है और उन्होंने हमले के मकसद का भी खुलासा नहीं किया है। यह गोलीबारी उस शहर में हुई है, जो अक्टूबर 2017 में ‘मांडले बे कैसीनो’ में एक बंदूकधारी द्वारा किए गए हमले से अभी तक नहीं उबरा है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...