22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था फिर 7 मई को भारतीय सेना ने इसके जवाब में ऑपरेशन सिंदूर किया, लेकिन इसके बाद दोनों ही देशों के रिश्ते बिगड़ गए। पिछले दो दिनों से दोनों ही देशों के बीच बिगड़ते हालातों को देखकर दोनों ही देशों ने सीजफायर की घोषणा की। इस बात की जानकारी विदेशी मंत्रालय द्वारा जारी की गई थी।
Amitabh Bachchan: 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था फिर 7 मई को भारतीय सेना ने इसके जवाब में ऑपरेशन सिंदूर किया, लेकिन इसके बाद दोनों ही देशों के रिश्ते बिगड़ गए। पिछले दो दिनों से दोनों ही देशों के बीच बिगड़ते हालातों को देखकर दोनों ही देशों ने सीजफायर की घोषणा की। इस बात की जानकारी विदेशी मंत्रालय द्वारा जारी की गई थी। वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी सीजफायर का दावा किया था।
सीजफायर की खबर जैसे ही सामने आई तमाम सितारों के रिएक्शन देखने को मिले। हैरानी वाली बात तो लोगों को यह लगी कि जो सितारे लंबे समय से चुप थे। वह भी अब सीजफायर होने पर ट्वीट करते नजर आ रहे हैं। बता दें कि बॉलीवुड के तमाम सितारों के साथ ही अब अमिताभ बच्चन ने भी चुप्पी तोड़ी है। जी हां, अमिताभ बच्चन ने हाल ही में अपने एक्स एकाउंट पर एक लंबी कविता लिखकर ऑपरेशन सिंदूर को याद किया है।
अमिताभ बच्चन लिखते हैं- छुट्टियां मनाते हुए उस राक्षस ने निर्दोष, पति पत्नी को बाहर खींच कर पति को नग्न कर, उसके धर्म की पूर्ति करने के बाद उसे गोली मारने लगा, तो पत्नी ने, घुटने पे गिर कर रो रो अनुरोध के बाद भी, की उसके पति को ना मारो, उसके पति को उस बुजदिल राक्षस ने, बेहद बेरहमी से गोली मारकर पत्नी को विधवा बना दिया। जब पत्नी ने कहा मुझे भी मार दो तो राक्षस ने कहा- नहीं तू जा के ‘….’ को बता।
T 5375 –
छुट्टियाँ मानते हुए, उस राक्षस ने, निर्दोष पति पत्नी को बाहर खींच कर, पति को नग्न कर, उसके धर्म की पूर्ति करने के बाद , उसे जब गोली मारने लगा, तो पत्नी ने, घुटने पे गिर कर, रो रो अनुरोध करने के बाद भी, की उसके पति को न मारो ; उसके पति को उस बुज़दिल राक्षस ने, बेहद…— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) May 10, 2025
पढ़ें :- हरियाणवी सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर जानलेवा हमला ,पुलिस ने हमले से किया इनकार
बेटी की, मन:स्थिति पर पूज्य बाबूजी की एक कविता की पंक्ति याद आई। मानो, वो बेटी ‘….’ के पास गई और कहा- ‘है चिता की राख कर में, मांगती सिंदूर दुनिया’ तो ‘….’ ने दे दिया सिंदूर!!! OPERATION SINDOOR जय हिंद, जय हिंद की सेना, तू ना थमेगा कभी, तू न मुड़ेगा कभी, तू न झुकेगा कभी, कर शपथ, कर शपथ, कर शपथ। अग्नि पाथ! अग्नि पाथ! अग्नि पाथ!!! बता दें कि अमिताभ बच्चन की इस कविता को लेकर लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं। उनका नाम लिखने से परहेज, पर ये तो सच है।