सोशल मीडिया में एक वीडियो सामने आया है जिसमें भोजपुरी जगत के सुपरस्टार आम्रपाली दुबे और निरहुआ के साथ होली के रंग में डूबे नजर आ रहे है। उनके साथ में रानी चटर्जी और कई भोजपुरी स्टार ठुमके लगाते नजर आएंगे। दरअसल होली के मौके पर एक धमाकेदार कार्य़क्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसमें कई सितारे मस्ती में डूबे नजर आएंगे।
पढ़ें :- Video Viral : न्यूयॉर्क के मशहूर टाइम्स स्क्वायर में महिला को दिखी पालिका बाजार-चांदनी चौक की झलक
पढ़ें :- भोजपुरी स्टार रितेश पांडेय ने जन सुराज पार्टी से दिया इस्तीफा, बोले- राजनैतिक दल में सक्रिय रहकर काम करना बहुत मुश्किल
जिसमें आम्रपाली और निरहुआ खूब मस्ती करते नजर आएंगे। वायरल वीडियो में आम्रपाली दुबे और निरहुआ की होली खेलते हुए साथ में ठुमके लगाते हुए एक वीडियो वायरल हो रही है। इसके साथ ही रानी चटर्जी और बाकी सेलेब्स भी ठुमके लगाते दिखाई दे रहे हैं। इस प्रोग्राम का टेलिकास्ट 14 मार्च शुक्रवार, सुबह 10 बजे और शाम 7 बजे होने वाला है।
होली के इस फंक्शन को देखने के लिए तैयार हो जाइए। फैंस को अपने फेवरेट सेलेब्स एक साथ देखने को बहुत कम ही मिलते हैं। ऐसे में जब इस तरह के फंक्शन होते हैं तो वो बहुत एक्साइटेड हो जाते हैं।