मनोज झा ने कहा कि जम्मू कश्मीर में जब हमारे जवान शहीद हो रहे थे तब दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में प्रधानमंत्री मोदी और उनके पार्टी के कई बड़े नेता जश्न की तस्वीरें देखीं। लाल गुलाब से जश्न मनाया गया, जबकि 29दिन का बच्चा अपने पिता को खो चुका था। क्या शहीदों के लिए एक-दो दिन का इंतजार नहीं किया जा सकता था ?
नई दिल्ली। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता और राज्यसभा सांसद मनोज झा (MP Manoj Jha) ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) पर गंभीर आरोप लगाते हुए बड़ा हमला बोला है। समाचार एजेंसी से बात करते हुए मनोज झा ने कहा कि जम्मू कश्मीर में जब हमारे जवान शहीद हो रहे थे तब दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में प्रधानमंत्री मोदी और उनके पार्टी के कई बड़े नेता जश्न की तस्वीरें देखीं। लाल गुलाब से जश्न मनाया गया, जबकि 29दिन का बच्चा अपने पिता को खो चुका था। क्या शहीदों के लिए एक-दो दिन का इंतजार नहीं किया जा सकता था ?
RJD MP Mr @manojkjhadu :
जब हमारे जवानों की शहादत हो रही थी, तो हम जश्न का visuals देख रहे थे BJP headquarters से- मैं समझता हूँ की it could have waited
मेरे लिए महत्वपूर्ण है की मेरे देश के प्रधानमंत्री और उनकी पार्टी जश्न मना रहे थे जबकि 29दिन का बच्चा अपने पिता को खो चुका था pic.twitter.com/cVXXjFLhac
— Supriya Bhardwaj (@Supriya23bh) September 14, 2023
पढ़ें :- भाजपा में 'मोदी युग' के बाद नहीं हुआ किसी जनाधार वाले 'नेता' का उदय, पार्टी के चर्चित चेहरों की धमक होती गई कम
RJD के राज्यसभा सांसद मनोज झा कि कल हमारे जवानों की शहादत हुई प्रधानमंत्री और उनकी पार्टी जश्न मना रही थी। उनको जश्न मनाने का अधिकार है लेकिन वे थोड़ा इंतजार कर सकते थे। कहा कि पुलवामा के समय कहा गया कि देर से पता चला था, लेकिन अनंतनाग के बारे में तो सुबह से पता था तब भी जश्न जारी रहा क्या इसको एक दो दिन आगे नहीं बढ़ाया जा सकता था ?
केंद्र के तरफ जारी संसद के विशेष सत्र के एजेंडे की अस्थायी सूची में सीईसी और ईसी नियुक्ति विधेयक पर कहा कि अगर यह बिल पास हुआ तो हम पढ़ा करेंगे कि इस देश में एक लोकतंत्र हुआ करता था। इस कमेटी का कोई मतलब है? इसमें स्वायत्तता कहां रही? इसके बाद शिकायत के लिए भी नहीं जा पाएंगे। सरकार को ऐसा विधेयक लाने से पहले सोचना चाहिए।
बताते चलें कि जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच चल रही मुठभेड़ में भारतीय सेना के कर्नल मनप्रीत सिंह शहीद हो गए हैं। इसके अलावा इस मुठभेड़ में मेजर आशीष भी शहीद हो गए हैं। भारतीय सेना के अधिकारियों ने जानकारी दी कि कश्मीर के अनंतनाग में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट के कमांडिंग कर्नल और एक मेजर शहीद हो गए हैं।
अनंतनाग जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में अपनी जान गंवाने वाले जम्मू-कश्मीर के डीएसपी हुमायूं मुजम्मिल भट को जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिंहा ने श्रद्धांजलि अर्पित की।