आजकल स्मार्ट फोन पहली जरुरत बन गया है इसकी बैटरी लो देखते ही सांसे अटकने लगती है। हो भी क्या न आजकल हर काम फोन से आसानी से हो जाता है। मेल से लेकर पेमेंट तक। लगातार यूज होने से फोन की बैटरी खत्म होती है।
पढ़ें :- 50MP प्राइमरी कैमरा और 5600mAh बैटरी के साथ Realme V60 Pro लॉन्च; जानें- आपके बजट में है या नहीं
फोन चार्ज करते समय लोग अक्सर ऐसी गलतियां कर देतें हैं, जिसका असर बैटरी लाइफ पर पड़ता है और बैटरी जल्दी खराब हो सकती है। अगर आप अपने स्मार्टफोन की बैटरी लाइफ को लंबे समय तक अच्छा रखना चाहते हैं, तो आपको फोन चार्ज करने का सही तरीका जानना बहुत जरूरी है। आइए कुछ बेहतरीन टिप्स के बारे में जानते हैं जो आपकी बैटरी को लंबे समय तक अच्छा रखने में मदद करेंगी।
कई लोग फोन लंबे समय तक ऑफ न हो इसके लिए अपने मोबाइल में सौ परसेंट तक चार्ज कर लेते हैं। जबकि स्मार्टफोन की बैटरी को 80% तक ही चार्ज करना चाहिए। 100 प्रतिशत तक चार्ज करने से बैटरी सेल्स पर ज्यादा दबाव पड़ता है, जिससे बैटरी जल्दी खराब होती है।
ध्यान रहे मोबाइल की जब बैटरी 20 प्रतिशत से नीचे पहुंच जाए, तो फोन को चार्जिंग पर लगाएं। मोबाइल ऑफ होने पर या पूरी तरह से डिस्चार्ज होने पर चर्जिंग लगाने से बैटरी के लिए हानिकारक हो सकता है।
स्मार्टफोन की बैटरी लंबे समय तक चले इसके लिए हमेशा ओरिजिनल चार्जर का इस्तेमाल करें। इससे बैटरी को सही करंट मिलता है, जिससे बैटरी की सेहत पर कोई बुरा असर नहीं पड़ता।
पढ़ें :- Reels on WhatsApp: अब वॉट्सऐप पर भी देख पाएंगे रील्स! अपनाएं ये आसान तरीका
फास्ट चार्जिंग बैटरी को गर्म कर सकती है, जिससे उसकी लाइफ कम हो सकती है।जरूरत पड़ने पर ही इसका इस्तेमाल करें। गर्मी बैटरी के लिए हानिकारक हो सकती है। इसलिए अपने फोन को सीधी धूप या गर्म जगहों से दूर रखें। जब फोन इस्तेमाल न कर रहे हों, तो बैकग्राउंड में चल रहे ऐप्स को बंद कर दें। ये ऐप्स बैटरी की खपत बढ़ाते हैं।
स्क्रीन की ब्राइटनेस कम रखने से बैटरी की बचत होती है। साथ ही जब वाइ-फाई, ब्लूटूथ और लोकेशन सर्विसेज की जरूरत न हो तो इन्हें बंद कर दें। इससे फोन की मेमोरी फ्री होती है और बैटरी की परफॉर्मेंस में सुधार होता है।