HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा-‘मणिपुर जल रहा है और प्रधानमंत्री फिल्म…’

असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा-‘मणिपुर जल रहा है और प्रधानमंत्री फिल्म…’

हम प्रधानमंत्री से ये निवेदन करना चाह रहे हैं कि कर्नाटक का चुनाव जरूर है लेकिन पाकिस्तान के आतंकवादी आकर हमारे पांच सिपाहियों की जान ले लेते हैं, मणिपुर जल रहा है। लोग अपने घरों को छोड़कर भाग रहे हैं लेकिन प्रधानमंत्री उस गंदी पिक्चर (द केरल स्टोरी) का प्रचार वहां चुनाव में कर रहे हैं।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के महज कुछ दिन ही शेष बचा हुआ है। सभी पार्टियों ने चुनावी प्रचार को तेज कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर राहुल गांधी तक ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं। चुनावी प्रचार के दौरान बजरंग दल, बजरंग बली और हालिया रिलीज फिल्म द केरल स्टोरी जैसे मुद्दे छाये हुए हैं। ऐसे में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लमीन (एआईएमआईएम) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम मोदी पर कई मुद्दों को लेकर हमला किया है।

पढ़ें :- यह भ्रष्टाचार का बेहद ख़तरनाक खेल है...अडानी के मुद्दे पर राहुल गांधी ने साधा निशाना

उन्होंने कहा कि, हम प्रधानमंत्री से ये निवेदन करना चाह रहे हैं कि कर्नाटक का चुनाव जरूर है लेकिन पाकिस्तान के आतंकवादी आकर हमारे पांच सिपाहियों की जान ले लेते हैं, मणिपुर जल रहा है। लोग अपने घरों को छोड़कर भाग रहे हैं लेकिन प्रधानमंत्री उस गंदी पिक्चर (द केरल स्टोरी) का प्रचार वहां चुनाव में कर रहे हैं। ओवैसी ने कहा कि, वो एक झूठी फिल्म है। हमारा बुर्का दिखाकर सिर्फ पैसा कमाना चाहते हैं। प्रधानमंत्री नफरत फैला रहे हैं।

साथ ही कहा कि, सिर्फ भाषण मत दीजिए और पाकिस्तान को रोको कि वो आकर हमारे सैनिकों को न मार पाए। असदुद्दीन ओवैसी ने तंज कसते हुए कहा, प्रधानमंत्री राष्ट्रवाद पर सिर्फ चुनावी भाषण देते हैं लेकिन हमारे सैनिक जब मरते हैं तो चुप रहते हैं।

 

 

पढ़ें :- महाराष्ट्र-झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस का बड़ा फैसला, नियुक्त किये पर्यवेक्षक

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...