इस स्थिति में पाकिस्तान सहित बाकी टीमें अपने मैच पाकिस्तान में खेलेंगी। वहीं, भारतीय टीम के मैच श्रीलंका के गॉल और पल्लेकेले मैदान में खेले जाएंगे। इसके साथ ही पीसीबी भारत में होने वाले वनडे विश्व कप में अपनी टीम भेजने के लिए तैयार हो गया है। बताया जा रहा है कि मंगलवार को इसको लेकर अधिकारिक एलान हो सकता है।
Asia cup 2023: एशिया कप 2023 को लेकर चल रहा विवाद अब सुलझता नजर आ रहा है। बताया जा रहा है कि पीसीबी के हाइब्रिड मॉडल को मंजूरी मिल सकती है। हालांकि, इसको लेकर कोई भी अधिकारिक बयान नहीं आया है लेकिन एशिया कप को लेकर चल रही खींचतान जल्द ही समाप्त हो सकती है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो बीसीसीआई सचिव जय शाह की अध्यक्षता वाली एशियाई क्रिकेट काउंसिल एशिया कप के लिए पीसीबी के हाइब्रिड मॉडल को मंजूरी दी जा सकती है।
इस स्थिति में पाकिस्तान सहित बाकी टीमें अपने मैच पाकिस्तान में खेलेंगी। वहीं, भारतीय टीम के मैच श्रीलंका के गॉल और पल्लेकेले मैदान में खेले जाएंगे। इसके साथ ही पीसीबी भारत में होने वाले वनडे विश्व कप में अपनी टीम भेजने के लिए तैयार हो गया है। बताया जा रहा है कि मंगलवार को इसको लेकर अधिकारिक एलान हो सकता है।
हाइब्रिड मॉडल को आधिकारिक तौर पर स्वीकार किए जाने के बाद अक्टूब-नवंबर में होने वाले वनडे विश्व कप के लिए पाकिस्तान टीम की भारत यात्रा के लिए रास्ता साफ हो जाएगा। पाकिस्तान की टीम अहमदाबाद में भी खेलने के लिए तैयार है। बता दें कि, एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच दो मैच होने तय हैं।
दोनों टीमों के फाइनल में पहुंचने पर तीसरा मैच भी होगा। इन दोनों देशों के बीच मैच से ब्रॉडकास्टर जमकर कमाई करते हैं और पाकिस्तान के नहीं खेलने पर एशिया कप के मीडिया अधिकार की कीमतें भी आधी हो जातीं और इससे एसीसी को खासा नुकसान होता। ऐसे में हाइब्रिड मॉडल के आने से वनडे विश्व कप में पाकिस्तान के खेलने का रास्ता साफ हो गया है।