एशिया कप के इतिहास में टीम इंडिया ने अब तक सर्वाधिक बार इस खिताब को अपने नाम किया है। आखिरी बार टीम इंडिया ने एशिया कप 2018 में जीता था। अभी तक के एशिया कप के संस्करणें में भारत ने सात बार इस ट्रॉफी पर कब्जा किया है।
Asia cup Trophy: एशिया कप के इतिहास में टीम इंडिया ने अब तक सर्वाधिक बार इस खिताब को अपने नाम किया है। आखिरी बार टीम इंडिया ने एशिया कप 2018 में जीता था। अभी तक के एशिया कप के संस्करणें में भारत ने सात बार इस ट्रॉफी पर कब्जा किया है। इसमें से टीम ने 5 अलग-अलग कप्तानों के नेतृत्व में खिताब को जीता है, जिसमें 2 कप्तान ऐसे रहे हैं जिन्होंने 2 बार इस ट्रॉफी को जीतने में कामयाबी हासिल की है।
पाकिस्तान को हराकर पहली बार जीता था एशिया कप
बता दें कि, भारत ने पहली बार पाकिस्तान को हराकर एशिया कप का खिताब अपने नाम किया था। ये मुकाबाला 1984 में खेला गया था। उस दौरान भारतीय टीम सुनील गावस्कर के नेतृत्व में खेलने उतरी थी। इस टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 54 रनों से मात देने के साथ खिताब जीता था।
दिलीप वेंगसरकर की कप्तानी में दूसरी बार हासिल की जीत
एशिया कप को दूसरी बार भारत ने दिलीप वेंगसरकर की कप्तानी में जीता थाा। ये मुकाबला 1988 में श्रीलंका के खिलाफ खेला गया था। टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने श्रीलंका के 177 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 6 विकेट से मैच को अपने नाम किया था।
अजहरुद्दीन के नेतृत्व में दो बार जीता एशिया कप
मोहम्मद अजहरुद्दीन की कप्तानी में टीम इंडिया ने दो बार एशिया कप को जीता है। साल 1991 और 1995 में अजहरुद्दीन की कप्तानी में भारत ने जब एशिया कप का खिताब जीता तो दोनों ही बार उन्होंने फाइनल में श्रीलंका को मात दी थी।
धोनी के नेतृत्व में जीता मुकाबला
क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल कप्तानों में से एक महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में भी भारत ने 2 बार एशिया कप को अपने नाम किया था। इसमें पहली बार साल 2010 में श्रीलंका को फाइनल में 81 रनों से मात देते हुए खिताब जीता। वहीं दूसरी बार टीम इंडिया ने साल 2016 में बांग्लादेश को फाइनल में हराकर एशिया कप का खिताब जीता था।
2018 में आखिरी बार जीता एशिया कप
टीम इंडिया ने आखिरी बार साल 2018 में एशिया कप के खिताब को अपने नाम किया था. उस समय भारतीय टीम की कप्तानी की जिम्मा रोहित शर्मा ही संभाल रहे थे। फाइनल में भारत ने बांग्लादेश को 3 विकेट से रोमांचक मात दी थी।