HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. Asian Champions Trophy : चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया की धमाकेदार शुरुआत, चीन को 7-2 से चटाई धूल

Asian Champions Trophy : चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया की धमाकेदार शुरुआत, चीन को 7-2 से चटाई धूल

हॉकी एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2023 (Hockey Asian Champions Trophy) में भारतीय हॉकी टीम ने धमाकेदार शुरुआत की है। टूर्नामेंट के पहले मुक़ाबले में भारत ने चीन (China) को 7-2 से हराया है। इस बड़े अंतर से जीत हासिल करने के साथ ही भारत, हॉकी एशियन चैंपियंस ट्रॉफी की अंक तालिका (Points Table) में टॉप पर पहुंच गया है।

By Abhimanyu 
Updated Date

Asian Champions Trophy : हॉकी एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2023 (Hockey Asian Champions Trophy) में भारतीय हॉकी टीम ने धमाकेदार शुरुआत की है। टूर्नामेंट के पहले मुक़ाबले में भारत ने चीन (China) को 7-2 से हराया है। इस बड़े अंतर से जीत हासिल करने के साथ ही भारत, हॉकी एशियन चैंपियंस ट्रॉफी की अंक तालिका (Points Table) में टॉप पर पहुंच गया है।

पढ़ें :- एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के नायकों को किया पुरस्कृत, खिलाड़ियों को तीन व सहयोगी स्टाफ 1.5 लाख रुपये मिलेंगे बोनस

इस मैच में भारत ने शुरू से ही आक्रामक रवैया अपनाया और चीन को बैकफुट पर धकेल दिया। भारत की ओर से कप्तान हरमनप्रीत सिंह (5′, 8′), सुखजीत सिंह (15′), आकाशदीप सिंह (16′) वरुण कुमार (19′, 30′) और मनदीप सिंह (40′) ने गोल किए। जबकि चीन की ओर से ई वेनहुई ने (18′) और जिशेंग गाओ (25′) ने गोल किए।

मैच से पहले, भारत के अमित रोहिदास (Amit Rohidas) और सुमित (Sumit) को क्रमशः 150वां और 100वां इंटरनेशनल मैच खेलने के लिए सम्मानित किया गया। टीम अगला मुकाबला शुक्रवार को जापान से खेलेगी। जापान गुरुवार को अपने शुरुआती मुकाबले में साउथ कोरिया से 1-2 से हार गया।

लाइनअप

भारत : पीआर श्रीजेश, जरमनप्रीत सिंह, हरमनप्रीत सिंह, हार्दिक सिंह, मनप्रीत सिंह, गुरजंत सिंह, सुमित, शमशेर सिंह, मनदीप सिंह, आकाशदीप सिंह और अमित रोहिदास।

पढ़ें :- India vs China Final: आज एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में भारत-चीन के बीच होगी खिताब जंग, जानिए कब-कहां देख पाएंगे मैच

चीन : वेई हाओ वांग, क्यू आई जून चेन, सी बैनर चेन, जे आईई शेंग जी एओ, वेन जी हुई ई, चेंग कांग चेन, जेड आई जियांग जी यूओ, शि हाओ डी यू, चांग लियांग लिन, ले आईएमई एनजी और वेई बाओ एओ।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...