हांगझोऊ एशियाई खेलों में भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम स्वर्ण पदक से चूक गई लेकिन रजत पदक अपने नाम किया। चीन ने फाइनल मुकाबले में भारत को 3-2 से हरा दिया है।
Asian Games: हांगझोऊ एशियाई खेलों में भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम स्वर्ण पदक से चूक गई लेकिन रजत पदक अपने नाम किया। चीन ने फाइनल मुकाबले में भारत को 3-2 से हरा दिया है।
A Superb Silver🥈for our Boys of #Badminton🏸at #AsianGames2022.
Giving their first-ever finale performance at the #AsianGames, the team showed incredible grit during their fight against 🇨🇳
Congratulations on the🥈GUYS! You have just made history & we're proud💪🏻#Cheer4India… pic.twitter.com/Ej2zVEfS5m
— SAI Media (@Media_SAI) October 1, 2023
पढ़ें :- एशियन गेम्स में भारत का प्रदर्शन रोमांचकारी, ऐतिहासिक और असाधारण: सीएम योगी
भारत को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा। टीम इंडिया ने इस स्पर्धा में 37 साल बाद कोई पदक जीता है। यह पहली बार है जब भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम ने एशियाड में रजत जीता है। बता दें कि, भारत ने शानदार शुरुआत करते हुए पहले 2 मैचों में बेहतरीन जीत दर्ज की थी। इसके बाद चीन ने वापसी करते हुए अगले तीनों मैचों में जीत दर्ज करने के साथ भारत को मात दे दी।
भारत के पास कितने पदक
स्वर्णः 13
रजतः 21
कांस्यः 19
कुलः 53