HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. Astrological Remedies : घर में दुर्गा माता की फोटो लगाते समय ध्यान रखें की शेर का मुँह बन्द हो, जानिए ज्योतिषीय उपाय

Astrological Remedies : घर में दुर्गा माता की फोटो लगाते समय ध्यान रखें की शेर का मुँह बन्द हो, जानिए ज्योतिषीय उपाय

जीवन में अभाव के कारण मन दुखी रहता है। किसी भी तरह से धन आने का कोई रास्ता नहीं दिखता है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Astrological Remedies : जीवन में अभाव के कारण मन दुखी रहता है। किसी भी तरह से धन आने का कोई रास्ता नहीं दिखता है।अक्सर लोगों को ये कहते हुए आपने सुना होगा। धन की समस्या से जीवन में हर रास्ते बंद दिखते है। ज्योतिष शास्त्र  इन सब बातों का उपाय बताता है। ज्योतिष जीवन में अतीत और भविष्य की घटनाओं और जीवन के अच्छे और बुरे समय का पता लगाने की एक विधि है। आइये जानते है धन की समस्या से जूझ रहें तो किन उपायों को करने से मां लक्ष्मी आगमन घर में होगा।

पढ़ें :- Mahakumbh 2025 :  कुंभ के प्रथम स्नान में शिखर पर सनातन आस्था,अखिल भारतीय संत समिति और अखाड़ा परिषद ने सनातन समाज को दी बधाई

1.घर के बाहर नज़र बट्टू (नज़र दोष मुखोटा) जरुर लगाए।
2.घर में दुर्गा माता कि फोटो लगाते है तो ध्यान रखें की शेर का मुँह बन्द हो तो बहुत अच्छा होता है।
3.दरवाजे पर दोनों तरफ पीले सिन्दूर में चमेली का तेल मिलाकर रिद्धि सिद्धि तथा शुभ लाभ जरुर लिखे, इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।
4.सुबह-शाम घर में घी का दीपक और कपूर जलाना चाहिए। कपूर और दीपक की रोशनी और इनसे निकलने वाले धुएं से भी वातावरण सकारात्मक बनता है।
5.कभी भी कुछ भी निःशुल्क न लें और न ही अपनी कोई भी सेवा निःशुल्क प्रदान करें।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...