HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. Astrology: रात में सोने से पहले शयन कक्ष में कपूर का धुआं करें, सुख-समृद्धि आती है

Astrology: रात में सोने से पहले शयन कक्ष में कपूर का धुआं करें, सुख-समृद्धि आती है

जीवन में समृद्धि के लिए सुख की नींद बहुत आवश्यक है। गहरी नींद में सोने से जीवन में ऊर्जा आती है।सुबह सो कर उठने के बाद ताजगी का अहसास हो तो समझ लीलीए कि गहरी नीद आयी है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Astrology: जीवन में समृद्धि के लिए सुख की नींद बहुत आवश्यक है। गहरी नींद में सोने से जीवन में ऊर्जा आती है।सुबह सो कर उठने के बाद ताजगी का अहसास हो तो समझ लीजीए कि गहरी नीद आयी है। आजकल जीवन शैली में बदलाव का सबसे अधिक असर नींद पर पड़ता है। ज्योतिष शास्त्र में इस समस्या के कई उपाय बताए गए है। आइये जानते है कि जीवन में सुख-समृद्धि लाने के लिए शयन कक्ष में किस तरह के ज्योतिषीय उपाय करने चाहिए।

पढ़ें :- Mahakumbh Mela 2025 : प्रयागराज में संगम तट लगेगा अध्यात्म का महाकुंभ मेला , ये है शाही स्नान की मुख्य तिथियां

1.सोने से पहले अपने  शयनकक्ष् में कपूर का धुआं करें। कपूर वास्तु दोष दूर करने के लिए भी किसी चमत्कार से कम नहीं है।
2.घर की महिला को सोने से पहले घर के दक्षिण दिशा में सरसों के तेल का दीपक तेल लगाना चाहिए।
3.रात में शयनकक्ष में कभी भी बिखरा हुआ सामान घर में न छोड़ें।
4.घर के किचन में चांदी की कटोरी में कुछ लौंग और कपूर जलाएं। आपके घर पर मां लक्ष्मी की कृपा सदैव बनी रहेगी और कभी पैसे की तंगी नहीं होगी।
5.पति पत्नी में आपसी तालमेल न होने के कारण कलह क्लेश का माहौल बना रहता है।ऐसी स्थिति में कपूर को देशी घी में डुबोकर रोजाना जलाएं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...