HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Badrinath Dham: बद्रीनाथ धाम में जमकर बर्फबारी, देवभूमि में मौसम ने ली करवट

Badrinath Dham: बद्रीनाथ धाम में जमकर बर्फबारी, देवभूमि में मौसम ने ली करवट

देव भूमि उत्तराखंड में मौसम ने तेजी से बदल रहा है। आज बद्रीनाथ धाम में जमकर बर्फबारी हुई। बर्फबारी से धाम के चारों तरफ बर्फ की मोटी परत जमा हो गई।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Badrinath Dham: देव भूमि उत्तराखंड में मौसम ने तेजी से बदल रहा है। आज बद्रीनाथ धाम में जमकर बर्फबारी हुई। बर्फबारी से धाम के चारों तरफ बर्फ की मोटी परत जमा हो गई। बर्फबारी से यहां का तापमान तेजी से नीचे गिर गया। केदारनाथ में भी रुक रुककर बर्फबारी हो रही है।

पढ़ें :- Maha Kumbh 2025 : IIT मुंबई का डिग्रीधारक युवा योगी जीवन की डोर सुलझाने पहुंचा संगम तट,जब संन्यासी से नाम पूछा तो कहा कि ये मेरे नाम हैं, कौन सा बताऊं?

देवभूमि के लगभग सभी पर्यटन स्थल बद्रीनाथ के साथ-साथ केदारनाथ, यमुनोत्री, गंगोत्री और औली में भी बर्फबारी हुई है। पर्यटन स्थल औली में बर्फ की सफेद चादर देखी जा रही है। बीते दिनों भी पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते  देहरादून समेत राज्य  में बारिश के साथ ही उच्च पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी भी हुई थी।मौसम विभाग का अनुमान है कि आज कई जगहों पर आसमान में बादल छाए रहेंगे और कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...